अच्छी नींद ले और खुश रहें, यही संकल्प करें : रूद्रेश चक्रवर्ती
https://www.zeromilepress.com/2025/01/blog-post_36.html
'उभरते सितारे' में 'स्वर्णिम संकल्प'
नागपुर। इस वर्ष आप सभी खुश रहने का संकल्प लें। ज्यादा से ज्यादा दोस्त बनायें, दोस्त आपको खुशियां देते हैं। इस साल यह संकल्प लें कि स्कूल, कॉलेज के दिनों के पुराने दोस्तों को फेसबुक, व्हाट्सएप पर ढूंढे। दोस्त के साथ अपने मन को, विचारों को आप खोल सकते हैं। और, पुरानी बातों को याद करके खुश हो सकते हैं। दूसरा संकल्प सुबह उठने का तो वह एक विज्ञान है।आपकी नींद के पार्ट होते हैं। एक, जिसमें आपका सबकॉन्शियस माइंड आपको सपने जरूर दिखाता है। दूसरा 40 मिनट की गहरी नींद। आपका बायोलॉजिकल क्लार्क आपको जगाता है, उस समय उठ ही जाना चाहिए। लेकिन अच्छी नींद ले और खुश रहें, यही संकल्प करें। यह विचार रूद्रेश चक्रवर्ती ने बच्चों और उनके अभिभावकों के बीच रखें।
विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन का नवोदित प्रतिभाओं को प्रोत्साहन के लिए समर्पित लोकप्रिय उपक्रम 'उभरते सितारे'। जिसके अंतर्गत 'स्वर्णिम संकल्प' विषय पर मनोरंजक, ज्ञानवर्धक संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के केमिस्ट इंचार्ज रुद्रेश चक्रवर्ती उपस्थित थे। इनका सम्मान संयोजक युवराज चौधरी ने स्वागत वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर किया।
इस अवसर पर सुपरिचित नृत्य गुरु कविता ढवळे जी प्रमुखता से उपस्थित थीं। कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए संयोजक युवराज चौधरी ने स्वर्णिम संकल्प को विस्तार पूर्वक समझाते हुए महत्वपूर्ण बातें कहीं। जैसे, कम बोलना सुनना ज्यादा, उदास ना होकर प्रसन्नचित्त रहना, हमेशा सकारात्मक सोच रखना । किसी भी प्रकार की निंदा, बुराई या नफरत से बचें। सबके साथ मिलजुल कर खुश रहे, आदि।
तत्पश्चात, बच्चों ने भी इस विषय पर अपने डांस एवं गीत से सबका दिल जीता। जिसमें, गौरी फुंदे, रूवी कविता ढवळे, अनायता हिरेकर के नृत्य ने सबका मन मोह लिया। रूवी कविता ढवळे ने एक भावपूर्ण भजन सुना कर सबको बहुत प्रभावित किया।
प्रतिभाशाली बच्चों की प्रस्तुतियों को अभिभावकों के साथ-साथ कृष्णा कपूर, बाबा खान, केशव ढवळे, प्रफुल्ल फुंदे, अंश समुद्रे, सुप्रिया हिरेकर, मिनाक्षी केसरवानी, दिलीप ढोरे, चंद्रकिशोर ठाकरे, रूपकिशोर कनौजिया, विनोद बारसागडे, चित्रलेखा फुंदे, शीला ढवळे, प्रणाली चक्रवर्ती आदि ने बहुत सराहा। कार्यक्रम में प्रशांत शंभरकर ने सहयोग किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन, सहसंयोजिका वैशाली मदारे ने किया। तथा, उपस्थित सभी दर्शकों, अभिभावकों और कलाकारों का आभार संयोजक युवराज चौधरी ने व्यक्त किया।