संजीवन फिजियोथेरेपी सेंटर में अत्याधुनिक सुविधाएं - पद्मश्री डॉ. चंद्रशेखर मेश्राम
https://www.zeromilepress.com/2025/01/blog-post_35.html
पेन क्लिनिक अँड पोस्ट पैरेलेसिस रिहैब सेंटर का उद्घाटन
नागपुर। संजीवन सोशिओ मेडिकल फाऊंडेशन द्वारा संचालित संजीवन निसर्गोपचार एवं योग केंद्र, आमगांव (देवली), हिंगना, नागपुर में स्थापित डॉ. एम. जे. मेश्राम स्मृति फिजिओथेरपी सेंटर में उपलब्ध कराई गई अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील प्रख्यात न्यूरोलॉजिस्ट पद्मश्री डॉ. चंद्रशेखर मेश्राम द्वारा की गई।
डॉ. चंद्रशेखर मेश्राम द्वारा इस अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित पेन क्लिनिक अँड पोस्ट पैरेलेसिस रिहैब सेंटर का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. प्रमोद गिरि के साथ फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. संजय उगेमुगे, सचिव नाना ढगे, संजीवन निसर्गोपचार एवं योग केंद्र के निदेशक डॉ. विश्वकर्मा, डॉ. सरिता उगेमुगे, डॉ. संजय सावरकर मुख्य रूप से उपस्थित थे। पद्मश्री प्राप्त करने के लिए डॉ. मेश्राम का इस समय सम्मान किया गया।
इस सेंटर में अत्याधुनिक मशीनें उपलब्ध हैं, जिनमें आई-टेकार, आईएफटी, पीईएमएफ, मसल स्टिमुलेटर, टेन्स, अल्ट्रासाऊंड, एसडब्ल्यूडी व अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध हैं तथा कमर दर्द, गर्दन दर्द, फ्रोजन शोल्डर, घुटने दर्द, जोड़ों के दर्द का इलाज यहां किया जाएगा। पैरेलेसिस के रोगियों का इलाज ऑस्टियोपैथी और फिजियोथेरेपी के माध्यम से किया जाता है। डॉ. मेश्राम ने इन्स्टिट्यूट ऑफ सायन्सेस के छात्रों को मस्तिष्क स्वास्थ्य के बारे में मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का संचालन एवं परिचय डॉ. संजय उगेमुगे द्वारा किया गया।