पतंगोत्सव द्वारा मनाया जागरुता दिवस
https://www.zeromilepress.com/2025/01/blog-post_31.html
नागपुर। समाज सेवी संस्था 'हिन्दी महिला समिति और 'प्रगति महिला मंडल' के संयुक्त तत्वावधान में मकर संक्रान्ति के उपलक्ष्य में 'नो नायलाॅन मंझा', 'सेव बर्ड्स-सेव लाइफ' का भव्य आयोजन किया गया जिसमें रंगारंग सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विवेचन का अद्वितीय समावेश था।
हिन्दी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती रति चौबे की अध्यक्षता तथा कार्यक्रम की कार्याध्यक्ष चित्रा तूर, मुख्य अतिथि रेखा चतुर्वेदी, विशेष अतिथि जयमाला तिवारी', हिन्दी महिला समिति की उपाध्यक्षा श्रीमती रेखा पांडेय, कोषाध्यक्ष ममता विश्वकर्मा की उपस्थिति में सचिव रश्मि मिश्रा तथा प्रगति महिला मंडल की गुंजन खण्डेलवाल, सुनीता शर्मा के विशेष एवंअथक प्रयास से बनी 15 फुट ऊंची पतंग बनाकर एक महत्वपूर्ण संदेश के साथ पतंगोत्सव मनाया गया।
कविता परिहार के रोचक संचालन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें शुभांगी वाघ, किरन हटवार, अर्चना चौरसिया, सुषमा शर्मा, सुनीता शर्मा, माधवी शर्मा, विधि ग्वालानी आदि सखियों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर आनंद उठाया, आयोजन कार्यक्रम का सुनीता तथा गुंजन का रहा, आभार ममता विश्वकर्मा का रहा।