Loading...

अमृत प्रतिष्ठान द्वारा संगीत सभा का आयोजन


नागपुर। नव वर्ष 2025 की शुभकामनाओं के साथ संगीताचार्य गुरुवर्य कै. पं.अमृतराव निस्ताने  स्मृती में 6 जनवरी 2025 अमृत प्रतिष्ठान द्वारा  संगीत सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध संतूर वादक पं. वाल्मिकजी धांडे के उभरते शिष्य इंद्रायणी अभिजीत मुले ने संतूर पर द्रुत गत में राग यमन की प्रस्तुति दी। इसके बाद किराना घराने के गुरु पं. मणीप्रसाद के शिष्य तथा आकाशवाणी के उच्च श्रेणी 'अ' के जाने माने शास्रीय गायक अनिरुद्ध देशपांडे द्वारा अद्भुत, शक्तिशाली और मंत्रमुग्ध कर देने वाला गायन प्रस्तुत हुआ !  

आपने अपना ख्याल गायन राग जनसम्मोहनी मे बिलम्बित और मध्यलय मे बंदिश, तत्पश्चात राग सोहनी में बंदिश एवं विभिन्न रागों में निबद्ध 'सूरत पिया की न छीन बिसराए' की प्रस्तुति बहुत ही प्रभावशाली ढंग से की। राग यमन में निबद्ध संत कबीर के निर्गुण भजन के बाद, आपने भैरवी में पारंपरिक बंदिश.'बाजूबंद खुलखुल जाए' के साथ अपने गायन का समापन किया! 

सुस्पष्ट सूर, आलापी और मजबूत तानो के साथ आपका गायन एवं प्रतिभावान कलाकार संवादिनीपर संदीप  गुरमुले और तबलेपर निलेश खोङे की साथ संगत कानों को आनंदित कर रहा था। नववर्ष के इस भावनात्मक संगीत कार्यक्रम से उत्साही श्रोता भी अभिभूत हो गये। ऐसा अविस्मरणीय, उत्कृष्ट एवं सशक्त संगीत कार्यक्रम हमेशा याद रखा जायेगा। सोनाली अदावडकर ने बहुत ही संरचित और उत्कृष्ट निवेदन किया। 

इस संगीत समारोह में संगीत के क्षेत्र की प्रख्यात हस्ती सुरमणि पंडित वाल्मिकजी धांदे , पं. शंकर भट्टाचार्य, मधुरिका गडकरी, माधव पालमवार, विनोद वखरे, अमोल उरकुडे, नीरज ताटेकर, मोहन निस्ताने, मोरेश्वर निस्ताने, हर्षल निस्ताने, यशोधन कानडे, किरण जोशी, वसंत पत्थे, ब्रिगेडियर गावपांडे, अनिल कोलते, सारंग भट लाडसे, और संगीत श्रोतावर्ग की उपस्थिति थी।
समाचार 650519537827096979
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list