निष्ठा और तत्परता का सुन्दर संगम है आरती : दिलीप पनकुले
https://www.zeromilepress.com/2025/01/blog-post_3.html
नागपुर। मां वैष्णवी शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष दिलीप पनकुले ने कहा, "सुश्री आरती देशमुख ने निष्ठा और काम करने की इच्छा के दो खूबसूरत गुणों के बल पर स्कूल के काम में अपनी छाप छोड़ी है।" इस शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित शांति विद्या भवन प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विभाग की ओर से श्रीमती आरती देशमुख उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर आयोजित भावभीनी विदाई एवं अभिनंदन समारोह में अध्यक्ष पद से बोल रही थीं. उन्होंने आगे कहा, "सुश्री आरती देशमुख ने माध्यमिक विभाग में क्लर्क के पद पर 31 साल और 6 महीने तक पूरी निष्ठा से सेवा की है। इसलिए, वह संस्था और सभी विभागों की ओर से एक पारिवारिक सम्मान हैं।" इस अवसर पर संस्था एवं समस्त विभागों की ओर से उन्हें भावभीनी विदाई देकर सार्वजनिक अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में संजय खाती, संस्था के सचिव संग्राम पनकुले, सुनील नागरकर, श्रीमति. श्री ज्योति नागरकर, बुधवंती। गोपाल राऊत, राजेंद्र आसलकर, सुदर्शन पनकुले, अर्जुन देशमुख मुख्य रूप से उपस्थित थे।
परिचयात्मक कार्यक्रम संस्था के कोषाध्यक्ष डाॅ. सुषमा पनकुले द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक चलाने में मराठी विभाग के प्राचार्य डाॅ. प्रकाश राठौड़, हिन्दी विभाग की प्रधानाध्यापिका श्रीमती ममता ढोरे, प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विभाग छाया रघुवंशी एवं स्मॉल वंडर्स की प्राचार्या श्रीमती. कल्पना वडाफेल ने विशेष प्रयास किये। कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती रीता महाजन ने किया जबकि कु. राधिका खांटे ने उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सभी विभागों के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे।