मंदिर में मिलती हैं सकारात्मक ऊर्जा : दामोदरदास
https://www.zeromilepress.com/2025/01/blog-post_25.html
नागपुर। श्री मधुसूदन बापूजी की प्रेरणा से राधा कृष्ण भक्त परिवार की ओर से खामला स्थित श्री मधुसूदन धाम का दसवां स्थापना दिवस धार्मिक कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दामोदर दास के कथा , कीर्तन का लाभ बड़ी संख्या में भक्तों ने लिया। पुजारियों द्वारा आज भगवान श्री राधा गोपीनाथ का भव्य मनोहारी श्रृंगार किया गया। और फूलों से मंदिर की नयनाभिराम सजावट की गई। विराम में महाप्रसाद का वितरण हुआ।
दामोदर दास ने अपनी सत्संग में कहा कि मंदिर ऐसा स्थान है जहां पर हमको सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।मंदिर में आकर ही हमारे श्रद्धा और विश्वास की बढ़ोत्तरी होती है। प्रतिदिन श्री मधुसूदन धाम में शाम को 7 से 8 बजे तक सत्संग होता है। आज 25 जनवरी शनिवार को षट्तिला एकादशी के पावन उपलक्ष्य में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया हैं। सत्संग का आयोजन शाम को 6 से 8 बजे तक राजकुमार बेलानी,198, गुरुसंगत दरबार के पीछे, सिंधी कॉलोनी, खामला में रखा गया है।