Loading...

एस.जे. अँड आर.डी को उत्साहपूर्वक प्रतिक्रिया


नागपुर। द हार्मनी  इव्हेंट्सद्वारा ‘एस.जे. अँड आर.डी.’ यह सदाबहार गीतों का  कार्यक्रम लक्ष्मीनगर स्थित साइंटिफिक हॉल में आयोजित उनके सदाबहार गीतों के कार्यक्रम में गायकों ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन गीत प्रस्तुत किए। इसमें मुंबई से आए एक व्हॉयलिन समूह सहित 20 विभिन्न वाद्ययंत्र बजाने वाले संगीतकार शामिल थे।  संगीतकारों ने भी गायकों को उत्कृष्ट सहयोग किया। दर्शक पूरी तरह मंत्रमुग्ध हो गए।

कार्यक्रम की परिकल्पना राजेश समर्थ की थी। डॉ. सुरेन्द्र कुंभलवार ने 'जाने कहां गए', 'दोस्त दोस्त ना रहा', 'जीना यहां मरना यहां', बी.  श्रीकांत ने 'देखा है तेरी आंखो में', 'झनक जनक तोरी', रमेश  चवले ने 'याद ना जाए बीते दिनों', श्रेयसी भूषण ने 'अजीब डसता है ये', 'आओ ना गले', कमलाकर धामगे ने गाया है 'ए भाई ज़रा' देखे के', ‘कहना है  कहना है", आनंद देव का 'दर्द उठाना है', 'छम छम बाजे रे', एड.  जयंत इंगले ने गाया है 'जा कहां बता ये दिल', दिनेश बावनकर ने गाया है 'किसी मुस्कुराहटों पे', 'जिस गली में तेरा', स्वस्तिका ठाकुर ने गाया है 'एहसान तेरा होगा मुझपर', 

पूनम मिर्ज़ा ने गाया है 'पिया तू अब तो', जबकि 'दिल' 'आंखों से', 'मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं', 'ऐ मेरे दिल', 'मुझे तुम्हारी याद आती है', 'यही बारी है', 'चलो तुम्हें ढूंढते हैं', 'लेकर हम दीवाना दिल', 'दुनिया में लोगो को', 'तुम आ गए हो' कविता सावरकर और निखिल साठे  सुमधुर युगल गीत प्रस्तुत किए। प्रशंसकों ने गीत पर उत्साहपूर्वक प्रतिक्रिया दी।  श्वेता शेलगांवकर ने कार्यक्रम का अच्छा संचालन किया।  कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
समाचार 7566491266225170157
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list