Loading...

ज्येष्ठ नागरिकों का जीवन आनंदमय बनाने का प्रयास करें - नितीन गडकरी


ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान के कार्यालय का उदघाटन संपन्न

नागपुर। ज्येष्ठ नागरिकों के जीवन से निराशा दूर कर उनका जीवन आनंदमय करने का प्रयास करते रहिये, यह संदेश केन्द्रीय मंत्री तथा ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान के अध्यक्ष नितीन गडकरी ने दिया. वरिष्ठ नेता दत्ता मेघे की अध्यक्षा में नितीन गडकरी के हाथों ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान के नवीन कार्यालय का उदघाटन संपन्न हुआ. ईस अवसर पर नितीन गडकरी बोल रहे थे.
               

सिताबर्डी परिसर में स्थीत वर्ड ट्रेड सेंटर के ग्लोकल माॅल में यह ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान के नवीन कार्यालय बनाया गया है. अनेक गनमान्य अतिथी एवं सेकडों ज्येष्ठ नागरिकों के उपस्थिती में गडकरी तथा मेघे ने रिबन काट कर कार्यालय का उदघाटन किया. 'यह कार्यालय ज्येष्ठ जनों के लिये सेवा केंद्र बने' ऐसी भावना अध्यक्षीय भाषण में दत्ता मेघे ने व्यक्त की.
              
कार्यक्रम में जिनके सौजन्य से प्रतिष्ठान के कार्यालय को यह जगह उपलब्ध हुयी वे वर्ड ट्रेड सेंटर के संचालक अनुप खंडेलवाल, भाजप नेता जयप्रकाश गुप्ता, होटल अशोक के मालिक संजय गुप्ता,साधना सहकारी बँकेत के अध्यक्ष घनश्याम कुकरेजा,नवभारत अखबार समुह के संपादक संजय तिवारी , प्रकुलगुरू गौरीशंकर पाराशर,पूर्व डीन डाॅ गोविंद वर्मा, राष्ट्रभाषा परिवार के सुरेश अग्रवाल, डॉ विनोद जैसवाल,  डाॅ शांतीदास लुंगे, एड. नामदेव फटींग, पूर्व नगरसेवक हरीश डिकोंडवार, 

पत्रकार योगेंद्र तिवारी, आनंद शर्मा, सुश्री वनश्री पंधरे , प्रवीण डबली, कोल इंडिया के अधिकारी राजेश आहुजा, कर्नल राजेश गुप्ता, डाॅ माधुरी इंदुरकर, सामाजिक कार्यकर्त्या कमला मोहता, नुतन रेवतकर, मंगला नागुलकर, निलीमा श्रीवास्तव, रामनारायण कुळकर्णी, ज्येष्ठ नागरिकों की संस्थांओं के पदाधिकारी एड. अविनाश तेलंग,मनोहर खर्चे, वसंत कळंबे, पूर्व न्यायाधीश भावना ठाकर, उद्योजक गुलशन कोहली, 

कृषी तज्ज्ञ सतीश मोहोड, ज्येष्ठ कार्यकर्ता प्रकाश कुलकर्णी, भिखारी मुक्त अभियान की प्रतीभा कुमरे, तेली समाज सभा के नानाभाऊ ढगे, सुरेशभाऊ साठवणे, प्रतिष्ठान के कोषाध्यक्ष अशोक मानकर, ट्रस्टी बाळ कुळकर्णी, डाॅ संजय उगेमुगे, नानासाहेब समर्थ, मेहमूद अंसारी, प्रतिष्ठान की समन्वय समिती के सभी सदस्य,  अनेक ज्येष्ठ नागरिक मंडलों के पदाधिकारी आदी अनेक मान्यवर प्रमुखता से उपस्थित थे.
               
नवीन कार्यालय में उदकशांती पुजाभी की गयी. डॉ राखी खेडीकर और समीर खेडिकर पुजा के यजमान थे. कार्यक्रम के अंत में  प्रतिष्ठान के सचिव डॉ राजू मिश्रा ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया. 
              .
समाचार 8554992479300829367
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list