प्राचीन श्री शिव मंदिर ने किया निःशुल्क चाय सेवा
https://www.zeromilepress.com/2025/01/blog-post_20.html
72 वींअखिल भारतीय रेलवे कबड्डी चैंपियनशिप
नागपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के अंतर्गत द.पू. म. रेलवे स्पोर्ट एसोसिएशन द्वारा मोतीबाग में बने नवनिर्मित इनडोर स्टेडियम में 72 वीं अखिल भारतीय रेलवे कबड्डी चैंपियनशिप (पुरुष) 2025 में पूरे भारत से आए हुए कबड्डी खिलाड़ियों के लिए प्राचीन श्री शिव मंदिर, बेलीशॉप मोतीबाग के सेवा मंडल सदस्यों द्वारा निःशुल्क चाय सेवा की गई। इस अवसर पर खिलाड़ियों को अच्छी चाय उपलब्ध कराने व नागपुर का नाम रोशन करने के उद्देश्य से निःशुल्क चाय सेवा की गई।
सभी ने इस पुनीत कार्य के लिए प्राचीन श्री शिव मंदिर के सामाजिक कार्यों की सराहना की। कल टूर्नामेंट के अंतिम दिन भी यह सेवा सभी खिलाड़ियों के लिए रखी जाएगी। इस अवसर पर डॉ. प्रवीण डबली, डॉ. संजय मालवीय, पी. सत्याराव, प्रकाशराव (गुण्डुराव), प्रेमलाल यादव, गणेश कोटुलवार, श्रीकांत रॉय, सत्येंद्र कोतुलवार, दीपांकर पॉल, अशोक पटनायक ने अपनी सेवाएं दी।