केंद्रीय जल आयोग में वरिष्ठ अधिकारियों के लिए कार्यशाला आयोजित
https://www.zeromilepress.com/2025/01/blog-post_2.html
नागपुर। सी जी ओ कॉम्प्लेक्स, सेमिनरी हिल्स नागपुर स्थित केंद्रीय जल आयोग में एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सभी वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए "राजभाषा नीति व कार्यान्वयन" विषय पर हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में व्याख्यान हेतु आयकर विभाग के उपनिदेशक व विषय विशेषज्ञ श्री. अनिल त्रिपाठी, 'बेबाक' को आमंत्रित किया गया था। कार्यशाला में भारत सरकार की राजभाषा नीति क्या है और कार्यालय में इसका सफलतापूर्वक कार्यान्वयन कैसे सुनिश्चित करना है इस पर प्रतिभागियों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
कार्यालय में राजभाषा नीति के अनुपालन को कैसे बेहतर किया जाए इस पर भी प्रतिभागियों को जानकारी दी गई। लगभग सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने अपनी सक्रिय उपस्थिति से चर्चा सत्र को अधिक रोचक व ज्ञानवर्धक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।