श्री माँ जगदंबा के श्रीचरणों में विजयिनी सखियों ने तिल के लड्डू से बने जयमाला अर्पित किया
https://www.zeromilepress.com/2025/01/blog-post_17.html
चंद्रशेखर बावनकुले के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पुष्पगुच्छ देकर विजयिनी सखी मंच ने बधाई दी
नागपुर। विजयिनी सखी मंच के पाक्षिक कार्यक्रम की श्रृंखला में 'सौभाग्यपूर्ण पल शुभांक- 9'49( 51) के अंतर्गत मकर संक्रांति के पावन पर्व पर कोराडी मंदिर स्थित श्री माँ जगदंबा के श्रीचरणों में विजयिनी सखियों ने सोमवार 13 जनवरी को एक जैसी पारंपरिक पोशाक में माँ के श्रीचरणों में सामूहिक आरती तथा मैया को तिल के लड्डू से बने जयमाला अर्पित किया।
साथ ही मंदिर के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पुष्पगुच्छ देकर विजयिनी सखी मंच ने बधाई दी। नागपुर वासियों से निवेदन किया नायलान के मंजा का त्याग करे, हर जीव के जीवन का सम्मान करे।
इस अवसर पर विजयिनी पूनम हिंदुस्तानी, विजयिनी सुप्रिया मसराम विजयिनी एकता खत्री, विजयिनी रश्मी हरडे ,विजयिनी दीप्ति चाचरा, विजयिनी राजश्री वाघेला, विजयिनी सुनीता सिंह, विजयिनी मीनू गुप्ता, विजयिनी डॉ शुभांगी वाघ, विजयिनी मंजू देवांगन, विशेष रूप से उपस्थित रही तथा विजयिनी सुनीता अनेजा, विजयिनी मीना यादव ने भी सहयोग प्रदान किया। सहयोग प्रदान करने के लिए कोराडी मंदिर के सभी पदाधिकारियों का विशेष आभार माना।