महालक्ष्मी अनसूया माता ब्रह्मलीन दिवस समारोह संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2025/01/blog-post_15.html
नागपुर। विश्वमोहिनी अनसूया माता (पारडसिंगा निवासिनी) का 28वाँ ब्रह्मलीन दिवस शुक्रवार 10 जनवरी 2025 को गिरीश चन्द्रशेखर वरहादपांडे माननीय के पौरोहित्य में। मंत्री रमेशजी बंग की उपस्थिति में इसका समापन हुआ. इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री मा. सुबोध मोहिते, माननीय. प्रभाकरराव देशमुख, मा. बजरंग सिंह परिहार, एवं पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजाभाऊ टांकसले, पूर्व क्षेत्रीय सेवादल अध्यक्ष मा. जानबा मस्के, सरपंच श्रीमती इंद्रायणी कालबंदे, हर्षलता गौतम मेश्राम, मंगलाताई राडके, जि. डब्ल्यू सदस्य सुश्री रश्मि कोटगुले, जिला अध्यक्ष प्रशांत पवार, ग्रामीण जिला अध्यक्ष बाबासाहेब गुजर, राकांचे (एपी) क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनिल अहिरकर, श्री. सुभाष वरहाडे, डाॅ. रमेश पाटिल, श्री. गणेश धानोरकर को आमंत्रित किया गया है. इस अवसर पर अनुसूया माता मंदिर शांति विद्या भवन, डिगदोह प्रागंण में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।
प्रातः 7.30 बजे से 9.00 बजे तक आचार्य विवेक त्रिपाठी एवं रामजी त्रिपाठी के साथ माता का मंगलस्नान, पूजा, अर्चना, होम, हवन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सुबह 9.30 बजे दिगदोह (देवी) प्रदक्षिणा जगदीश बैंड पार्टी में देवीदास अडंगले के मंगलधुन के साथ दिंडी समारोह आयोजित किया गया। सुबह 10 बजे महाप्रसाद का वितरण किया गया. दिलीप पंकुले परिवार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने अपनी सेवाएं दीं।
रात्रि 11 बजे रात 30 बजे छप्पनभोग एवं नैवेद्य अर्पित किया गया। दोपहर में वेदाचार्य आचार्य विवेक त्रिपाठी एवं रामजी त्रिपाठी द्वारा विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।
दोपहर 1.00 बजे से 3.00 बजे तक जय दुर्गा भजन मंडल, डिगदोह और शाम 4.00 बजे से 5.30 बजे तक रश्मी वनकर द्वारा स्वरदा संगीतमय भजन मंडल और मा. दत्ता गणोरकर द्वारा संचालित भजन मंडल द्वारा भजन गाए गए। शाम 5.30 से 7.30 बजे तक सुंदरकांड श्री. 7.30 बजे वीर हनुमान रामायण भजन मंडल द्वारा महाआरती, गोपाल काला एवं महाप्रसाद का वितरण किया गया।
कार्यक्रम की सफलता के लिए प्राची प्रवीण ढोले, श्रीमती, वैशाली रोहित उपाध्याय, श्रीमती. अनुराधा अनंत खोकले, श्रीमती सुचिता बाराहाटे, पी. एस। चौबे, सोपानराव शिरसाट, राजेंद्र आसलकर, प्रो. एस। के. सिंह, राहुल पांडे, विजय कोटगुले, अभिजीत शेंडे, नितिन राडके, योगेश मोहुर्ले, दीपक राडके, फैसल शेख, भीम तिवारी, अंकित कोल्हे, छाया रघुवंशी, ममता धोरे, रेखा चौधरी, अजय धोटे, सरदार रवींद्र मुल्ला, प्रमोद वानकर, बब्लू चौहान , देवीदास अडांगले, सुधीर वानखेड़े, स्वप्निल नैतम, सुरेश वैद्य, गजानन मुले आदि भक्तों, सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत की।