गंगासागर में डॉ. बालकृष्ण महाजन सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2025/01/blog-post_14.html
नागपुर। पश्चिम बंगाल के गंगासागर में 'गंगासागर काव्य महोत्सव -2025' में पूर्णोदय साहित्यिक संस्थान, सीतापुर उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में 11 जनवरी 2025 को काकद्वीप, पश्चिम बंगाल में आयोजित कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में संतरानगरी, नागपुर के साहित्य कार डॉ. बालकृष्ण महाजन को कविभूषण श्रीधर पाठक स्मृति सम्मान - 2025 से साहित्य में अतुलनीय योगदान हेतु सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पाण्डेय, निदेशक धराधम इंटरनैशनल के करकमलों द्वारा सम्मानित किया गया। तदोपरांत आयोजित काव्य महोत्सव में अपनी हांस्य व्यंग्य रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।