शक्तिमातानगर में रंगोली प्रतियोगिता का सफल आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2025/01/blog-post_13.html
नागपुर। शक्तिमातानगर ग्रुप द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया . जिसमें 130 महिलाओं ने भाग लेकर प्रतियोगिता को सफल बनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता आमदार कृष्णा खोपडे ने की. संयोजन कविता रेवतकर ने किया। पारंपरिक और आधुनिक कला कृतियों से सजी रंगोलियाँ आकर्षण का केंद्र बनी।
प्रतिभागियों ने पारंपरिक रंगोली, फूलों की रंगोली और सामाजिक संदेशों वाली कलाकृतियाँ बनाकर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।
रंगोली प्रतियोगिता का यह पांचवां वर्ष है जिसमें 130 महिलाओं ने रंगोली बनाकर समाज के लिए विभिन्न संदेश दिये हैं। पुरस्कृत किया गया बाल समूह में रिया जाधव, नंदन झाडे, ज्योति लांबट, रैंक वैदयी लांजेवार, आरोही सोनकुसरे, पुरी कुटे को मिला।
रंगोली का निरीक्षण सोनाली घोडमारे, मदनकर मैडम ने किया। वरिष्ठ नागरिकों में 80 वर्षीय देवी बाई जिल्पे ने भी रंगोली बनाई। योजना में सहायक पारडीकर मैडम, आनंद अस्पताल के डॉ अमोल धांडे , प्रमोद माकाडे, जयश्री गिरे, भारतीताई झाडे, सौभाग्य सोसायटी के सचिव देवताले मैडम, राजेंद्र चकोले, धनेश्वर भोयर कार्यक्रम का संचालन स्नेहल बावनकर और प्रतीक बावनकर ने किया।
मौली ग्रुप शक्तिमातानगर की वंदना जोगीवार, रजनीताई घागरे, मेघा सोनटक्के, दीप्ति चारदे, सुजाता जोगीवार, मनीषा रेवतकर, रीता नायक, मंदा काटे, आशा चोपड़े, माधुरी सरोदे, अंजू भटनागर ,वंदना भेंडे, ईशा रणदिवे, वैशाली शनिवार, अंजलि खोबे शुभांगी माहुरकर उपस्थित रही।