मास्टर मनीष बरघट ने जीता रफ़ी आयडल का ख़िताब
https://www.zeromilepress.com/2025/01/blog-post_1.html
नागपुर। डॉ दंदे फ़ॉउडेशन तथा पद्मश्री मोहम्मद रफ़ी सांस्कृतिक मंच द्वारा सुनील वाघमारे इनकी संकल्पना में रफ़ी साहब की 100 जयंती की पूर्व संध्या पर अंबाझरी रोड स्थित अमृत भवन में रफ़ी साहब द्वारा गाये गीतों पर आधारित गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे छोटो से लेकर बढ़ो तक 110 से अधिक गायकों ने सहभाग लिया| तीन राउंड चली इस प्रतियोगिता में मास्टर मनीष बरघट ने “रफ़ी आयडल” का प्रथम पुरस्कार जीता रुपये ग्यारह हजार नगद, स्मृति चिन्ह तथा प्रमाणपत्र प्रदान कर उन्हें उपस्थित मान्यवरों द्वारा सम्मानित किया गया|
इसी प्रतियोगिता का द्वितीय पुरस्कार कु धनश्री खापरे, तथा तृतीय पुरस्कार नीता चांडक इन्होने जीता| प्रोत्साहन पुरस्कार स्वरा मातोरकर, गिरीश ठोसर, हर्षजीत आचार्य, गौरव कामुनकर, तथा अपूर्वा गिरडे इन्होने जीता सभी विजेताओं को नगद पुरस्कार के साथ स्मृति चिन्ह तथा प्रमाणपत्र प्रदान किये गए| यह पुरस्कार सुनील ठोसर, प्रदीप बोरकर, संजय सोनटक्के, मनोज ठक्कर, उमेश रायकवार, सुनील आर गजभिये, सोनाली वाघमारे इनकी और से प्रायोजित किए गए| प्रतियोगिता का परीक्षण प्रज्ञा खापरे एवं विजय खडसे इन्होने किया|
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सुनील कुमार कराओके ग्रुप के संघशील बंसोड, मिलिंद मून,राजेश यादव, विजय जायस्वाल,रत्नाकर धवड, संजय गुप्ता, उमेश रायकवार, निलेश राव, अंबानी सर, सोनाली वाघमारे, अपूर्वा गिरडे, सरिता घुमड़े, और नेहा नेटके इन्होने विशेष सहयोग दिया| कार्यक्रम का सफल संचालन राजू व्यास और मोहम्मद सलीम ने किया|