Loading...

पतंग उड़ाते समय बरते सावधानी


जनहित में दीपक लालवानी की अपील

नागपुर। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर पतंग उड़ाने का युवाओं एवं बच्चों में जुनून होता है लेकिन वे जोश में होश खो बैठते हैं और दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। पतंग उड़ाते समय सावधानी बरती जाए तो दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। पशु-पक्षी भी इसके शिकार हो जाते हैं। ऐसे में दुर्घटनाओं से लोगों को जागरूक करने हेतु दीपक लालवानी द्वारा लोगों में जागरूकता निर्माण करने की कोशिश की है। उन्होंने युवाओं एवं बच्चों से सावधानी बरतने के कुछ सुझाव दिये हैं।

उन्होंने अपील की कि मैदानों में पतंग उड़ाएं, तेज धारवाले मंजे का इस्तेमाल न करें, यह आपके लिए, वाहन चालकों के लिए एवं आकाश में उड़ने वाले मासूम पक्षियों के लिए जानलेवा हो सकता है, घर अथवा इमारतों की छत से पतंग उड़ाते समय अभिभावक बच्चों पर ध्यान दें, सड़क पर कटी हुई पतंग पकड़ने के लिए ना दौड़ें, यह दौड़ दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे सकती है। उपरोक्त की सावधानियों अत्यावश्यक है। क्योंकि सावधानी नहीं बरती तो पतंगबाजी से अनेक दुर्घटनाएं होती हैं। अपना जीवन अमूल्य है इसे व्यर्थ ना गंवाएं। दीपक लालवानी ने अपील की है कि इस त्यौहार के पावन पर्व पर अपनी एवं की जनजागृती दूसरों की सुरक्षा तथा मासुम पक्षियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें और त्यौहार का आनंद उठाएं।
समाचार 5716578366988166885
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list