एनडीआरएफ़ के डीआईजी हरिओम गांधी का आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा किया स्वागत
https://www.zeromilepress.com/2025/01/blog-post.html
नागपुर। नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फ़ोर्स के डीआईजी हरिओम गांधी का स्वागत आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ प्रशिक्षक चंद्रशेखर गलगलीकर द्वारा 30 दिसंबर को किया गया। हरिओम गांधी को आर्ट आफ लिविंग नागपुर द्वारा चलाई जाने वाले सभी उपक्रमों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर साथ में मनोज धारने किशोर खेरड़े, अथर्व गलगलीकर, मधुरा गलगलीकर उपस्थित थे।