महारक्तदान शिविर में 766 ने निभाया मानव धर्म
https://www.zeromilepress.com/2025/01/766.html
सिंधु युवा फोर्स के प्रयासों को मिली अभूतपूर्व सफलता
नागपुर। सामाजिक संस्था सिंधु युवा फोर्स द्वारा संत सतरामदास धर्मशाला (समाधि साहिब) जरीपटका में आयोजित महारक्तदान शिविर में 766 ने रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवीय कार्य मे अपना बहुमूल्य योगदान दिया. संस्थाध्यक्ष गुड्डू केवलरामानी ने जानकारी दी कि शिविर का शुभारंभ डॉ. सदाशिव भोले ने किया.
इस अवसर पर प्रमुखता से वीरेंद्र कुकरेजा, डा. हरीश वरभे, वीना बजाज, डिंपी बजाज, दीपक देवसिंघानी, खेमराज दमाहे, कन्हैया शास्त्री प्रमुखता से मंच पर विराजमान थे. इस बार शिविर की सफ़लता के लिए कार्यकर्ता दो महीनों से मेहनत कर रहे थे. सभी अतिथियों ने पुनीत कार्य मे संलग्न सभी संस्था के पदाधिकारियों की भूरी भूरी प्रशंसा की.
शिविर को जयप्रकाश गुप्ता, डा. मिलिंद माने, सुमेघा नितिन राऊत, डाक्टर चंद्रशेखर पाखमोडे, डाक्टर नितिन मनवानी, ठाकुर जग्यासी, सुरेश जग्यासी, कंचन जग्यासी, डा. महेश कृपलानी, डॉ. श्याम केवलरामानी, डॉ जीतू विधानी, पंजू तोतवानी, डाक्टर जीतू आयलानी, एड ओम हरीरामानी, एड कैलाश डोडानी, एड गिरिश कुंटे राजू पंजवानी, जीतू बेलानी, सोनू जयकल्यानी, विक्की लुल्ला, परेश अजवानी, कमल हरियानी, अमोल ठाकरे, रोहित यादव, आतिश साखरे, डाक्टर देवेश गजवानी, सोनू केवलरामानी, खेमचंद रावलानी, दौलत कुंगवानी, राजेश बटवानी, डा. काजल बहिलानी ने भेंट दी.
केवलरामानी ने उपस्थितों को बताया कि नागपुर में चल रही रक्त की कमी को दूर करने का प्रयास किया गया, जो कि निरंतर चलता रहेगा। शिविर स्थल पर मौजूद अनुभवी डाक्टरों की टीम द्वारा रक्तदाताओं का हिमोग्लोबिन, वजन एवं ब्लडप्रेशर चेक करने के बाद रक्तदान कराया गया।
शिविर सफल बनाने के लिए ज्योति सचदेव, मीरा हासनानी, प्रिया केवलरामानी, समता खुशालानी, रिचा आहूजा, काजल बिखानी, दिव्या चेलानी, भावना मूलचंदानी, अनीता खुशालानी, पूजा वाधवानी, काजल हेमराजानी, सिमरन साधवानी, वर्षा केवलरामानी, शोभा आनंदानी, कनिका लालवानी, पिंकी जयसिंघानी, खुशी लालवानी, सिया रुचवानी, भाविका मूलचंदानी, दृष्टि ढोलवानी, हिमांशी केवलरामानी, मनिका चौधरी, कंचन मोटवानी, महक कटारिया, रिद्धि निचवानी, शनाया आडवानी, भाविका आनंदानी, निकिता होतवानी, ओमप्रकाश बतरा, महेश केवलरामानी, नंदलाल मनशानी, प्रदीप बालानी, राकेश खुशालानी,
एड. कमल आहूजा, सुंदर मूलचंदानी, मुकेश चौधरी, सुनील बीखानी, पिंकी केवलरामानी, सोनू चेलानी, मोहन मूलचंदानी, कुमार खुशालानी, दीपक वाधवानी, संजय हेमराजानी, प्रकाश केवलरामानी, राजेश साधवानी, जगदीश केवलरामानी, प्रकाश आनंदानी, जीतू लालवानी, गुल वासवानी, तुलसी सचदेव, दिलीप मीरानी, नंदलाल जयसिंघानी, प्रकाश लालवानी, पीयूष हासनानी, इंद्रकुमार खिलवानी, नरेशों आलवानी, किशोर रुचवानी, टोनी मूलचंदानी, दीपक आडवानी, नितिन ढोलवानी, मयूर क्रिशनानी, केशव निचवानी, दिनेश केवलरामानी, रोहित चौधरी, महेश लालवानी, मनोज जानियानी, नंदलाल वासवानी सुनील मोटवानी, अमर कटारिया, नितिन गोधानी, राजेश भट्ट ने प्रयास किये.