72 वींअखिल भारतीय रेलवे कबड्डी चैंपियनशिप का शानदार उद्घाटन
https://www.zeromilepress.com/2025/01/72.html
आरडब्ल्यू एफ बंगलोर ने जीता उद्घाटन मैच
नागपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के अंतर्गत द.पू. म. रेलवे स्पोर्ट एसोसिएशन द्वारा मोतीबाग में बने नवनिर्मित इनडोर स्टेडियम में 72 वीं अखिल भारतीय रेलवे कबड्डी चैंपियनशिप (पुरुष) 2025 का उद्घाटन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता हाथों किया गया।
इस अवसर पर अपर मंडल प्रबंधक जी वी जगताप, पी. सी. चंद्रिकपुरे, सीपीएम ए.के. सूर्यवंशी, मंडल सुरक्षा अधिकारी दीपचंद आर्य, खेल अधिकारी दिलीप सिंग, शशांक सहित मंडल के सभी अधिकारी प्रमुखता से उपस्थित थे। डीआरएम दीपक कुमार का स्वागत दिलीप सिंह ने किया। यह उसके बाद सभी 16 टीम के खिलाड़ियों का अतिथि से परिचय कराया गया।
खिलाड़ियों द्वारा शपथ लेने के बाद मंडल रेल प्रबंधक ने विधिवत खेल के शुरुवात की घोषणा की। प्रतियोगिता का पहला मैच आरडब्ल्यू एफ बंगलोर तथा पूर्वी रेलवे कोलकाता के बीच खेला गया।
डीआरएम दीपक कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में कबड्डी को ग्रामीण खेल बताते हुए यह देश में बहुत प्रसिद्ध है। सभी को खेल भावना से खेलने का आग्रह भी अतिथि द्वारा किया गया।
यह प्रतियोगिता में कुल 16 जोन की टीमो ने भाग लिया। मैच में कुल 4 पुल होंगे। जिसके अंतर्गत कुल 32 मैच खेले जाएंगे। मैच शाम 4 बजे से 10 बजे तक खेले जाएंगे। सभी मैच सिंथेटिक मैट कोर्ट पर खेले जा रहे है।
इस प्रतियोगिता में कुल 300 खिलाड़ी भाग ले रहे है। प्रतिभागियों में अर्जुन पुरस्कार विजेता संजीव कुमार, राकेश कुमार, मंजीत छिल्लर, विश्वजीत पालिद और चयनकर्ता नीता दड़वे का डीआरएम गुप्ता द्वारा स्वागत किया गया। एशियाई खेलो के स्वर्ण विजेता सुनील कुमार, परवेश भैंसवाल, नितिन रावल, नितेश कुमार, और जूनियर इंडिया विश्व कप और दक्षिण एशियाई खेलों के खिलाड़ी भी रहेंगे।