Loading...

72 वीं अखिल भारतीय रेलवे कबड्डी चैंपियनशिप पुरुष-2025


मध्य रेलवे मुम्बई बनी चैंपियन

नागपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के अंतर्गत द.पू. म. रेलवे स्पोर्ट एसोसिएशन आयोजित मोतीबाग में बने नवनिर्मित इनडोर स्टेडियम में 72 वीं अखिल भारतीय रेलवे कबड्डी चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मैच CR-मुंबई और ICF-चेन्नई के बीच खेला गया और इस फ़ाइनल मैच में CR-मुंबई ने ICF-चेन्नई के विरुद्ध 4 (44-40) अंक से जीत हासिल किया और इस मैच का स्कोर 4 (44- 40) अंक रहा।


इससे पहले खेले गए पहले  सेमिफिनल मैच NER-गोरखपुर बनाम CR-मुंबई के बीच  तथा दूसरा सेमीफाइनल मैच ICF-चेन्नई बनाम NR-दिल्ली के बीच खेला गया । पहला सेमिफिनल मैच में टीम CR-मुंबई ने 14 (37-23) अंक से NER-गोरखपुर के विरुद्ध जीत हासिल किया । दूसरे सेमी फाइनल मैच में ICF-चेन्नई ने NR-दिल्ली को 10 (35-25) अंक से NR-दिल्ली को हराकर फ़ाइनल मैच में खेलने का गौरव प्राप्त किया ।

 इस अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक  तरुण प्रकाश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही मीनाक्षी शर्मा- अध्यक्षा सेक्रो,दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे तथा डॉ. निर्मला गुप्ता-अध्यक्षा सेक्रो,दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपूर , मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता सहित मंडल के सभी अधिकारी प्रमुखता से उपस्थित थे।

महाप्रबंधक तरुण प्रकाश द्वारा विजेता टीम  तथा उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया।  इसके साथ ही साथ तृतीय टीम NER-गोरखपुर व चतुर्थ टीमो NR-दिल्ली के लिए पुरस्कार दिए गए

टूर्नामेंट के व्यक्तिगत पुरस्कार : 

बेस्ट रेडर ऑफ द टूर्नामेंट - अजिंक्य पावर CR मुम्बई, बेस्ट कैचर ऑफ द टूर्नामेंट – अभिनेश नटराजन चेन्नई ICF, बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट -  पंकज मोहिते CR मुंबई बने।       

इस अवसर पर मुख्यालय के उच्च अधिकारीगण, नागपुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक जी वी जगताप एवं  पी. सी. चंद्रिकपुरे, मुख्य परियोजना प्रबंधक पीएम ए.के. सूर्यवंशी, मंडल सुरक्षा अधिकारी दीपचंद आर्य, वरिष्ठ खेल अधिकारी दिलीप सिंग, सहा. खेल अधिकारी- शशांक कुलश्रेष्ट सहित मंडल के विभागीय अधिकारी प्रमुखता से उपस्थित थे।  वरिष्ठ खेल अधिकारी-दिलीप सिंग ने अतिथि, दर्शक व आयोजन से जुड़े सभी का आभार व्यक्त किया।


75 लिटर दूध की चाय सेवा :

कबड्डी चैंपियन ट्राफी आयोजन में शामिल हुए सभी 16 टीमों के खिलाड़ियों सहित ऑफिशियल स्टाफ, दर्शकगण, रेलवे स्टाफ सहित आयोजन में शामिल सभी के लिए 2 दिन तक 75 लीटर दूध की चाय सेवा प्राचीन श्री शिव मंदिर बेलीशॉप मोतीबाग नागपुर के सेवा मंडल द्वारा की गई। जिसकी पूरे देशभर से आए सभी खिलाड़ियों, मैच देखने आए दर्शकों तथा रेलवे के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों बहुत प्रशंसा की। 

सभी ने इस पुनीत कार्य के लिए प्राचीन श्री शिव मंदिर के सामाजिक कार्यों की सराहना की। डॉ. प्रवीण डबली, डॉ. संजय मालवीय, पी. सत्याराव, प्रकाशराव (गुण्डुराव), प्रेमलाल यादव, गणेश कोटुलवार, श्रीकांत रॉय, दीपांकर पॉल, सतेंद्र कोतुलवार ने भी इस कार्य में अपना सहयोग दिया।

समाचार 1549625530167576736
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list