Loading...

राजपूत समाज का 32वां युवा, युवती परिचय सम्मेलन


नागपुर। महाराणा प्रताप स्मृति भवन शंकर नगर नागपुर में 5 जानेवारी को राजपूत चेतना मंच व्दारा राजपूत समाज के युवक युवतियाँ इनका ३२ वा संमेलन का आयोजन किया था। इस परिचय समलेन में 358 युवक - युवतियो ने सहभाग लिया था । इस संमेलन में प्रमुख अतिथी करणी सेना के अजयसिह सेंगर, मुंबई, धरमसिंग जनकवार ठाणे, राकेश सिंह पूर्व विधायक सिवनी, अध्यक्ष संजयसिह कछवाह, राजपूत क्षत्रिय सभा बालाघाट उपस्थित थे। वैसही 45 से 50 युवक युवतीं ने ऑनलाईन परिचय कराया। 

इस कार्यक्रम में अभिभावक 500 ते 600 थे। कार्यक्रम सफल बनाने लिये राजपूत चेतना मंच कार्यकाराणी में अथक परिश्रम देकर निस्थार्थ सेवा दी। कार्यक्रम के अधक्ष सुरेशसिंह गहेरवार, सचिव रणजितसिंह भारव्दाज, एस.पी.सिंह, दिनेश सिसोदिया राजपालसिंह बैस, प्रतापसिंह बडगुजर, दिनेश सिसोदिया, निलेश गहलोद, मनोज बैस, महाविर सिंह बैस सचिन बनाफर, संकेंतसिंह हाड़ा, चंद्राकासिह चंदेल, राजकुमार बैस, भरतसिंह बैस, राजपालसिंग गहलोद, महेंद्रसिंह सेंगर, 

राकेश सिंह पूर्व नवनिता सिंह, केतनसिंह ठाकूर, प्रदिपसिंह बिसेन, नितिश परिहार, छत्रपाल गौर, रमेशसिंह चौहान और राजपूत समाज के अभिभावक की उपस्थिती मे कार्यक्रम सफल हुआ और एक विशेष क्रार्यक्रम में राज‌पाल सिंह बैस इनका राजपूत चेतन मंच व्दारा फ्रि लोगों को योगा पडाते है। इस लिए इनका स्वागत किया और कार्यक्रम सपन्न हुआ।

समाचार 2795573753756698872
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list