Loading...

एल.ए.डी. महाविद्यालय में विदर्भ विज्ञान उत्सव 2024-25 का समापन समारोह


नागपुर। विज्ञान भारती विदर्भ मंडल, एल. ए.डी. एवं श्रीमती आर.पी. महिला महाविद्यालय के आइ.क्यू.ए.सी. पहल के अंतर्गत और रा.तु.म. नागपुर विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विदर्भ विज्ञान उत्सव का समापन समारोह एल.ए.डी. महाविद्यालय शंकर नगर, नागपुर परिसर में भव्य रूप में आयोजित किया गया।

मंच पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में रा.तु.म. नागपुर विश्वविद्यालय के प्र. कुलगुरु डॉ. राजेंद्र काकड़े, एम्स के निदेशक डॉ. प्रशांत जोशी, व्ही.एन.आय.टी. के निदेशक डॉ. प्रेमलाल पटेल, विभा के उपाध्यक्ष श्री रामकृष्णा,  वूमेंस एजुकेशन सोसाइटी के उपाध्यक्ष डॉ. अविनाश देशमुख, और एल. ए. डी. महिला महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या डॉ. रुजुता बापट शामिल थे।

मुख्य अतिथि डॉ. प्रेमलाल पटेल जी ने चार से पांच नई परियोजनाओं पर प्रकाश डालते हुए नए सुझाव दिए। जिसे औद्योगिकता में रूपांतरित किया जा सकता है। डॉ. प्रशांत जोशी जी ने कहा कि इस तरह के विज्ञान उत्सव से  विद्यार्थियों की सृजनशीलता सामने आती है जो नए भारत का नेतृत्व करेगी। आर.एस.एस. के वरिष्ठ प्रचारक और विभा के संरक्षक श्री शंकरराव तत्ववादी जी ने छात्रों को विभा के वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अवगत कराया तथा विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम में दर्शकों की प्रशंसनीय प्रतिक्रिया देखने को मिली, जिसमें विदर्भ के कई स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों सहित लगभग 7000 आगंतुक दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल हुए। 

कार्यक्रम की सफलता विज्ञान भारती विदर्भ मंडल सदस्यों के संयुक्त प्रयासों का परिणाम थी, जिसमें नरेंद्र सातफले, राजेश कारेमोरे, किशोर भुरचुंडी, गिरीश जोशी , रोहित गनोरकर, आशीष जैन, सतीश घारे, मनिषा घारे, वसुंधरा साठे, माधुरी देहडकर, पाणिनी तेलंग, साकेत पांडे, अनुजा मैत्रेय, सुयोग गुर्जर और समीर रावले शामिल थे।

एल.ए.डी. महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूजा पाठक, डॉ. सुमिता सप्रे, उप प्राचार्या अर्चना लिहितकर और पर्यवेक्षिका सविता अनवाने के मार्गदर्शन में एल.ए.डी. कनिष्ठ महाविद्यालय के विज्ञान भारती उत्सव समिति सदस्यों में प्रा. वैशाली गाडे, प्रा. अंजलि फाले, प्रा. नेहा कोलते, प्रा. प्रज्ञा पाटिल, प्रा. पीतांबर उरकुडे सर ने अथक परिश्रम किया।एल.ए.डी. महाविद्यालय का समस्त अध्यापक वृंद, एन.एस.एस. स्वयंसेवक और विद्यार्थियों ने इस आयोजन के लिए कड़ी मेहनत की।
इस आयोजन को रा.तु.म. नागपुर विश्वविद्यालय, गोंडवाना विश्वविद्यालय, नीरी, मॉयल, नितिका फार्मास्यूटिकल्स, झिम लैबोरेट्रीज, बैद्यनाथ, सोलर इंडस्ट्रीज, वेस्टर्न कोलफील्ड्स, डिफेंस सर्विसेस अकादमी (भंडारा), आय कैड और अन्य से उदार समर्थन तथा सहयोग मिला।

पुरस्कार वितरण समारोह में विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता के विजेता पारितोषिक प्राप्त विद्यार्थीयों में पर्यावरण विज्ञान विषय में (कक्षा 8वीं-11वीं)
 प्रथम पारितोषिक : यथार्थ जनईकर (भवन्स जीवीएम, हिंगणघाट, वर्धा)
द्वितीय पारितोषिक : सार्थक आठवले और सोहम ठाकरे (आदर्श विद्यालय, जवला शाहपुर, अमरावती)
तृतीय पारितोषिक : साई नवलखे और ख़ुशी अग्रवाल (एमराल्ड हाईट स्कूल, अकोला)
 
कृषि विज्ञान विषय में (कक्षा 8वीं-11वीं)
प्रथम पारितोषिक : साई कठाने और नवाज खान ( न्यू इंग्लिश एकेडमी ऑफ जीनियस, वर्धा)
द्वितीय पारितोषिक: स्वाति डोमले और शोभम ढाकनेकर (साकेत पब्लिक स्कूल, गोंदिया) 
तृतीय पारितोषिक: दीपक कांबले और साहिल गोस्वामी (बंसीलाल लाहोटी नूतन विद्यालय, भंडारा)
स्वास्थ्य विज्ञान विषय में (कक्षा 8 वीं-11वीं) 
प्रथम पारितोषिक: आरव दहीभात और अभिनव चव्हाण (स्कूल ऑफ स्कॉलर्स, अकोला)
द्वितीय पारितोषिक: निधि तायडे और अवनी देशमुख (आईईएस गर्ल्स एंड बॉयज हाई स्कूल, परतवाड़ा) 
तृतीय पारितोषिक: अमित मलंगी (जे.के. जूनियर साइंस कॉलेज, चामोर्शी)
पोस्टर प्रतियोगिता विजेता:
नव्या सिंह (सांदीपनी स्कूल), नेहा दिवे, अमरज्योत डोडियाल और चांदनी मंसूरी (एल.ए.डी. महाविद्यालय)।
रंगोली प्रतियोगिता विजेता:
आस्था सोंधिया (हिस्लोप कॉलेज), गार्गी गायकवाड़ (सांदीपनी स्कूल), ओशिन लांजेवार और अनुष्का मानकर (एल.ए.डी. महाविद्यालय)।


प्रतियोगिता प्रविष्टियों का मूल्यांकन आरोग्य, पर्यावरण और कृषि विज्ञान में विशेषज्ञता रखने वाले 25 विषय तज्ञों द्वारा किया गया। डॉ. प्रकाश इटनकर जी ने उत्सव का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचलन प्रा.रागिनी झलके तथा  प्रा. प्रज्ञा पाटिल ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन दिया। विदर्भ विज्ञान उत्सव ने विज्ञान में नवाचार तथा सृजनशीलता की भावना का सफलतापूर्वक आयोजन किया जिससे प्रतिभागियों और उपस्थित लोगों को प्रेरणा और प्रोत्साहन मिला।
समाचार 5358724617899205120
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list