डॉ. नरेश अग्रवाल ने पुष्पा 2+ से छेडा नायलॉन मंजा विरोधी अभियान
https://www.zeromilepress.com/2025/01/2.html
नागपुर। पूरे देश भर के सिनेमाघर में दक्षिण भारत की ब्लॉक बस्टर फिल्म पुष्पा 2+ से प्रेरित होकर समाजसेवी चिकित्सा ने नायलॉन मजे के विरोध में जन जागृति का संदेश देने हेतु ढाई मिनट का वीडियो फिल्म बनाई है पुष्पा 2 प्लस द rage अगेंस्ट नायलॉन मंजा, इस फिल्म का लॉन्च सांसद व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के शुभ हाथों से हुआ और विधायक प्रवीण दटके ने इस नायलॉन मंजा विरोधी फिल्म को खूब सराहा।
डागा अस्पताल के सामने कान नाक गला रोग तग्य डॉक्टर नरेश अग्रवाल ने इससे पहले लायंस क्लब साउथ के माध्यम से अंगदान मोहिम पर वृत्त चित्र बनाकर वाह वाही लुटी है। प्रतिवर्ष गांधी जयंती पर अहिंसा रैली में डॉ. अग्रवाल दंपति बापू और कस्तूरबा की भूमिका में शामिल होते है। मंजा से जख्मी पशु पक्षियों को बचाना भी उनकी प्राथमिकता है।
इस बार पुष्पा 2 प्लस द rage अगेंस्ट नायलॉन मांजा बनाकर स्वयं ने अल्लू अर्जुन की भूमिका निभाकर नायलॉन मांझे के निषेध और सख्ती का पैगाम दिया। सहयोगी भूमिका में डॉ अनीशा अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, हीती अग्रवाल हैं। इस फिल्म को स्व प्रभाकर राव दटके स्मृति सेवा संस्था व ए.ओ.आई हेड एंड नेक सर्जन विदर्भ व समाज सेवक चिकित्सक डॉ सुभाष राउत ने सहयोग किया। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी चेतन व जतन जोशी, साहिल पुसद्कर, शुभम तरवटकर ने की है।