12 जनवरी को परशुराम सर्वभाषीय ब्राह्मण संघ द्वारा युवक युवतियों का भव्य परिचय सम्मेलन
https://www.zeromilepress.com/2025/01/12.html
अमृत भवन, उत्तर अंबाझरी मार्ग, सीताबर्डी, नागपुर में सुबह 9:30 बजे से संध्या 5:00 बजे तक आयोजन
नागपुर। परशुराम सर्वभाषीय ब्राह्मण संघ नागपूर द्वारा विगत 25 वर्षों से अविरल रूप से करते आ रहा है साथ ही साथ समस्त भाषा व शाखा के ब्राह्मणों को सम्पूर्ण मानव समाज के कल्याण हेतु एक सूत्र में पिरोने का भी कार्य कर रहा है, जिसका भरपूर समर्थन तथा प्रतिसाद हमें समाज से हमेशा प्राप्त होता रहा है।
अपनी उसी गौरवशाली परंपरा का निर्वहन करते हुये वर्ष 2025, दिनांक 12 जनवरी, दिन रविवार, को पुनः परशुराम सर्वभाषीय ब्राह्मण संघ, नागपुर, संस्था के संस्थापक एवं वर्तमान अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ सिधरा के मार्गदर्शन में ब्राह्मण समाज के नवयुवक, युवतियों के परिचय का भव्य सम्मेलन अमृत भवन, उत्तर अंबाझरी मार्ग, सीताबर्डी, नागपुर में आयोजित कर रहा है।
इस एक दिवसीय कार्यक्रम सुबह 9:30 बजे से संध्या 5:00 बजे तक होगी। कार्यक्रम के संयोजक जयभगवान शर्मा के नेतृत्व में महिला, वरिष्ठ एवं युवाओं के अनेक दल मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना तथा सम्पूर्ण विदर्भ क्षेत्र में प्रचारार्थ विचरण कर विभिन्न ब्राह्मण संस्थाओं एवं विप्र बांधवों से भेंट कर निमंत्रित कर रहें हैं।
सम्मलेन की विशेषताओं में निम्न बिंदुओं का समावेश होगा उपस्थित प्रतिभागी या उनके आधिकारिक पालक स्वयं मंच से अपना परिचय देंगे, साथ ही एल.ई.डी. स्क्रीन पर उनका विवरण दिया जायेगा।
रजिस्ट्रेशन हेतु वेब साईट का उपयोग भी कर सकते हैं, अधिक जानकारी हेतु 8149269176 पर डायल / व्हाट्सएप्प करें। सभी प्रतिभागियों का विवरण "मिलाप" पुस्तिका में प्रकाशित किया जायेगा प्रतिभागियों का सम्पूर्ण विवरण हमारी वेब साइट www.bramhanmilap.com पर भी वर्ष भर के लिए उपलब्ध होगा। कुंडली एवं रक्त गट जाँच की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर की गई है।
नागपुर नगर के बाहर से आने वाले अतिथियों के रुकने / विश्राम करने के व्यवस्था की गई है सम्मलेन में पधारे सभी अतिथियों की नाश्ते, चाय एवं दोपहर भोजन की व्यवस्था की गई है। अतः सभी समाज बंधुओ से हम विनय पूर्वक आग्रह करते हैं कि हमारे इस उपक्रम का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेकर युवाओं को उनके सही जीवन साथी के चयन की प्रकिया में सही योगदान कर उनके सार्थक जीवन जीने के मार्ग को प्रशस्त करें और हमें अनुग्रहीत करें।