बाल बलिदान दिवस पर भारत माता अभिनंदन संगठन सिलीगुड़ी शाखा ने साहिबजादों को किया नमन
https://www.zeromilepress.com/2024/12/blog-post_99.html
नागपुर/सिलीगुड़ी। 26 दिसंबर को भारत माता अभिनंदन संगठन सिलीगुड़ी शाखा, पश्चिम बंगाल इकाई द्वारा स्थानीय नेबुला किड्स एकेडमी में दुनिया की सबसे बड़ी शहादत बाल बलिदान दिवस का आयोजन किया गया।
भारत माता अभिनंदन संगठन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.पुरुषोत्तम दास मित्तल जी के द्वारा सर्वप्रथम 2020 में इस दिवस को बाल बलिदान दिवस के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की शुरुआत की गई। जो कि अब वीर बाल दिवस के नाम से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूरी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है।
श्रीमती ऋतु गर्ग, राष्ट्रीय प्रभारी भारत माता अभिनंदन संगठन द्वारा भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिलीगुड़ी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से आदरणीय अध्यक्ष जगमोहन सिंह भोगल जी, उपाधक्ष्य प्यारा सिंह, कोषाधक्ष सर्वजीत सिंह चावला, गायत्री शक्तिपीठ से डॉक्टर विजय अग्रवाल एवं नेबुला किड्स एकेडमी के संस्थापक अध्यक्ष नेहा जी मौजूद रहे।
विशिष्ट अतिथि वेदाचार्य डी ए वी विद्यालय से आचार्य गौरव शर्मा, संस्कृति आर्य, भारतीय सेवा में धर्माचार्य आदरणीय अंकुश जी राजकीय प्राथमिक विद्यालय की प्राचार्य अनीता शाह जी, आर्य समाज की महिला प्रधान सीमा शर्मा जी, वंदना जयसवाल जी, अशोक अग्रवाल जी, संपादक राजेश शर्मा जी लक्ष्मी जी एवं, प्राचार्य अनिल कुमार राम, विजय कुमार झा ,मनोज कुमार, श्रीकांत शर्मा, आदित्य सोनी, मनोज कुमार शर्मा, लीला देवी बेद, सुनीता बेद, राजकुमारी,सीमा शाह अग्रवाल, अदिति गुप्ता, पिंकी नक्कीपुरिया, अल्पना शर्मा, सरिता वर्मा सहित लक्ष्मी शक्ति संगठन, गायत्री परिवार, आर्य समाज, अणुव्रत सेवा समिति, हिंदू सभा, नेबुला अकादमी के सभी सदस्यों ने आयोजन में शामिल होकर साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों के द्वारा भारत माता के सामने दीप प्रज्वलित किया गया और साहिबजादों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
मुख्य अतिथियों को खादा पहनकर सम्मानित किया और संगठन का प्रतीक चिन्ह भारत माता की फोटो सम्मानित कर प्रदान की गई। राष्ट्रीय प्रभारी श्रीमती ऋतु गर्ग द्वारा मंच का संचालन करते हुए अतिथियों के सम्मान में और साहबजादों को याद करते हुए उस दिन को याद किया गया जब उन्होंने निडर होते हुए दुश्मनों के सामने झुकने से इनकार कर दिया। गुरु गोविंद सिंह जी सहित पूरे परिवार को उनकी शहादत के लिए श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
विशिष्ट वक्ताओं द्वारा साहिबजादों को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभा में उपस्थित सभी के रोंगटे खड़ा कर देने वाला भाषण प्रस्तुत किया गया यही भाषण हमें याद दिलाता है कि राष्ट्र के लिए हमें अपने प्राणों की बाजी लगा देनी चाहिए सत्य की रक्षा के लिए अडिग रहना चाहिए। वेद आचार्य जी एवं डॉ विजय जी, वंदना जयसवाल जी द्वारा वेदों का अनुसरण और अपनी संस्कृति कोअपनाने पर बल दिया गया, हमारी संस्कृति ही हमें एक दूसरे से जोड़कर रखती है और हमारे अंदर संस्कार आरोपित करती है जिसके बल पर हम अपने देश और धर्म की रक्षा कर सकते हैं।
विशिष्ट दिवस को अति विशिष्ट बनाने हेतु विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने देशभक्ति पर वेशभूषा धारण कर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, भारत माता ,सावित्रीबाई फुले इत्यादि बनकर प्रेरणात्मक संदेश दिया एवं मनस्वी शर्मा द्वारा मनमोहक देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत सभी को एकाग्र करने वाला नृत्य प्रस्तुत किया गया,गुरुकुल के बच्चों द्वारा देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया।
बाल बलिदान दिवस पर सुलेख प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न बच्चों ने भाग लिया।
आयोजन में शामिल सभी बच्चों को उपहार देकर और तिरंगा का खादा पहनाकर सम्मानित किया गया। उपस्थित सभी बच्चों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरवान्वित किया देश प्रेम की भावना को जागृत किया।
श्रीमती गर्ग द्वारा आयोजन में उपस्थित अतिथि ,बच्चों और नेबुला किड्स एकेडमी के संस्थापक अध्यक्ष स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।साथ ही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया का भी धन्यवाद आभार व्यक्त किया गया जिन्होंने इस आयोजन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
गुरुकुल के बच्चों का विशेष आभार व्यक्त किया गया एवं लक्ष्मी शक्ति संगठन के सभी सदस्यों और भारत माता अभिनंदन संगठन के सभी सदस्यों द्वारा बहुत ही उत्साहपूर्ण पूर्वक इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। हमेशा की तरह इस बार भी सिलीगुड़ी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने आयोजन में शामिल होकर हमें गौरवान्वित किया।
भारत माता अभिनंदन संगठन देश प्रेम की भावना को जागृत करने और अपनी संस्कृति को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है, संगठन की शाखाएं विभिन्न राज्यों में इसी प्रकार के आयोजन ऑन को सम्मिलित करते हुए जन-जन को जोड़ रही है ऑनलाइन ऑफलाइन प्रोग्राम किए जाते हैं संगठन से जुड़कर सभी बहुत गौरवान्वित है आशा है कि आगामी कार्यक्रम में भी हम बड़ी उपस्थिति के साथ सभी में एकता की भावना को जागृत करने का हमारा संकल्प पूरा करेंगे।
26 दिसंबर जिसे साहिबजादों की शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है, सिख इतिहास और भारतीय संस्कृति में एक अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन, सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह के दो छोटे साहिबजादों, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह को श्रद्धांजलि दी जाती है,जिन्होंने अपने जीवन की परवाह न करते हुए, गुरु वचनों को धारण करते हुए अपनी नन्ही उम्र में भी धर्म और सिद्धांतों की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया।