एक्टर विक्की पवार 'होगा क्या अब' हिन्दी फिल्म में आएंगे नजर
https://www.zeromilepress.com/2024/12/blog-post_98.html
नागपुर। वास मूवी एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस के प्रोड्यूस सूरज विश्वकर्मा एवं बृजेश डहरवाल एन सिने प्रोडक्शन के बेनर में 'होगा क्या अब' का मुहूर्त नागपुर जिले के सावनेर तहसील में संपन्न हुवा।
एक्टर विक्की पवार एवं कोमल द्वारा अभिनीत हिंदी फिल्म 'होगा क्या अब' भोजपुरी और छत्तीसगढ़ी तीन भाषा में बनाई जा रही है। इस फिल्म की शूटिंग जनवरी से शुरू हो रही है।