Loading...

अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन ने प्रांतीय अध्यक्ष का मनाया जन्मदिवस


नागपुर। अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन की नागपुर शाखा द्वारा महाराष्ट्र प्रांतीय अध्यक्ष रामचरण बंसल का जन्मदिन दिनांक 25 दिसंबर को स्थानीय श्री गणेश टेकरी मंदिर में श्री गणेश व महालक्ष्मी जी के पूजन- अर्चन व महाआरती के साथ मनाया गया।


तत्पशचात मंदिर परिसर में ही मां तुलसी का पूजन किया गया। समारोह में महाराष्ट्र प्रांत की सांस्कृतिक प्रमुख डॉ. उमा अग्रवाल अन्य पदाधिकारीगण व हैदराबाद से पधारीं मेरी निहारिका की संपादिका विजया डालमिया विशेष रूप से उपस्थित थीं। 


इस अवसर पर अरुणा अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, पायल अग्रवाल, सरोज भारुका, सरोज जेजानी, अनीता अग्रवाल, सरिता गुप्ता, प्रेरणा गुप्ता, रमाकांत अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, निरंजन भारुका, सुंदर द्विवेदी, सरस्वती तिवारी, पूनम डालमिया की प्रमुख उपस्थिति थी। अंत में प्रसादी व चाय के साथ आयोजन का समापन हुआ। इस आयोजन में अध्यक्ष.. सुषमा अग्रवाल, सचिव.. ज्योति अग्रवाल, कोषाध्यक्ष.. रीतू जिंदल अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन शाखा नागपुर महाराष्ट्र का विशेष सहयोग रहा। 

समाचार 8773096687446070313
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list