राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर ‘गणित के साथ मनोरंजन’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2024/12/blog-post_82.html
नागपुर। गणित विभाग (सीनियर एवं जूनियर), एल.ए.डी. एवं श्रीमती आर.पी. कॉलेज फॉर वूमेन ने, प्राचार्य डॉ. पूजा पाठक के मार्गदर्शन में मंगलवार, 24 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर ‘गणित के साथ मनोरंजन’ विषय पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया।
वाइस प्रिंसिपल श्रीमती माया जाधव, पर्यवेक्षक डॉ. वी.जी. असोलकर, श्रीमती सविता अनवान मुख्य अतिथि थीं, जबकि श्री सतीश तिवारी, सहायक प्रोफेसर, प्रियदर्शनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, नागपुर अतिथि वक्ता थे।
कार्यक्रम में सीनियर एवं जूनियर कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। संयोजक डॉ. पायल हिरणवार ने परिचयात्मक टिप्पणी दी और अतिथि वक्ता का परिचय दिया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री देवश्री पटेल ने किया जबकि सुश्री खुशी सिंह ने धन्यवाद प्रस्तावित किया। सह-संयोजक श्रीमती वर्षा पाटिल और संकाय सदस्य डॉ. स्वप्ना उद्धव, डॉ.वर्षा गायकवाड, श्रीमती तृप्ति पाटिल ने कार्यक्रम की सफलता के लिए कड़ी मेहनत की।