आसमान महिला क्रेडिट सोसायटी को-ऑपरेटिव सोसायटी मॉर्निंग शाखा का शुभारंभ
https://www.zeromilepress.com/2024/12/blog-post_79.html
नागपुर। आसमान महिला क्रेडिट को-ऑप सोसायटी द्वारा हाल ही में अपनी मॉर्निंग शाखा का उदघाटन तथा ग्राहकों के साथ दिवाली मिलन समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सुप्रसिद्ध डॉ शांतिनाथ लुंगेजी अध्यक्ष निमा National Integreted Medical Association, राजेन्द्र घाटे अध्यक्ष फेडरेशन सहकारी संस्था जिला नागपुर, विलास पराते, पूर्व महाप्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया उपस्थित थे।
डॉ रवि गिरहे सीईओ द्वारा सोसायटी व आसमान फाउंडेशन के प्रगति पर प्रकाश डाला गया। अल्पावधि में सोसायटी ने डिपॉजिट वृद्धि के साथ अपने ऑडिट रेटिंग में भी सुधार किया है।
सोसायटी फेडरेशन के अध्यक्ष राजेंद्र घाटे द्वारा संस्था की उन्नति के लिए अनुशासन, इमानदारी व परिश्रम पर जोर देते हुए महिला संचालकों की प्रशंसा की। विलास पराते द्वारा अपने उदबोधन में सोसायटी की उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। मुख्य अतिथि डॉ शांतिदास लुंगे द्वारा आसमान फाउंडेशन के माध्यम से ग्राहकों के लिए की जारी समाजसेवा पर हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।
इस अवसर पर सोसायटी अध्यक्ष मेघा गिरहें, उपाध्यक्ष विभा विंचुरकर, संचालक गण डॉ साधना थोते, छाया मुलताईकर, वंदना गोरले, उषा जैन, कुंदा धकाते, पूजा शेंडे, नियंत्रण समिति अध्यक्ष नरेंद्र विंचुरकर, भास्कर मुलताईकर, नरेश शेंडे, सीईओ डॉ रवि गिरहे तथा स़चालक उपस्थित थे। अध्यक्ष मेघा गिरहें द्वारा अपने संबोधन में जिलास्तरीय इस संस्था को सबके सहयोग हेतु निवेदन किया गया।
कार्यक्रम में दिनेश टेकाडे, अधिवक्ता राजेश लोखंडे, प्रमोद हेड़ाऊ, माताघरे, रवि सहारे तथा अनेक गणमान्य ग्राहक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन सौ विभा विंचुरकर द्वारा तथा आभार प्रदर्शन डॉ साधना थोते द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कर्मचारीगण, प्रबंधक पायल काले, सौ मधुरा कोलारकर ने अथक प्रयास किए।