सुनहरी यादें नये साल मे
https://www.zeromilepress.com/2024/12/blog-post_73.html
बहुत याद आ रही
नव वर्ष के आने पर
मन को गुदगुदा रही।
कुछ खट्टी कुछ मीठी
उलझन भरी कुछ अनकही
कुछ भीगी भीगी यादें
कुछ पिछले साल की बातें।
पिछले वर्ष भी नव वर्ष
खूब धूमधाम से आया
नऐ संकल्प नई उड़ान
उत्साह उमंग मन में समाया।
कुछ सपने पूरे हुए
कुछ बने अधूरे काम
साल पूरा हुआ तो
बिता साल बड़ा कमाल।
पुरानी यादें भूल न पायेंगे
नव वर्ष में भी हम अपनी
बीते साल की सुनहरी यादें
हर किसी को सुनाएंगे।
यह साल भी हो खुशियों भरा
आओ हम स्वागत करें
दु:ख भूले सुख को याद करें
सुनहरी यादें अपने साथ ले चले।
- मेघा अग्रवाल
नागपुर, महाराष्ट्र