रक्तदान के लिए शहर भर में हो रहा जनजागरण
https://www.zeromilepress.com/2024/12/blog-post_71.html
सिंधु युवा फोर्स ने लिया 1000 रक्त यूनिट संकलन का संकल्प
नागपुर। सामाजिक संस्था सिंधु युवा फोर्स की ओर से 5 जनवरी को संत सतरामदास धर्मशाला ( समाधि साहिब ), जरीपटका में आयोजित महारक्तदान शिविर की सफलतार्थ अध्यक्ष गुड्डू केवलरामानी के मार्गदर्शन में नगर के रिहायशी क्षेत्रों, व्यापारिक क्षेत्रों, मनोरंजक स्थलों, उद्यानों के अलावा खेल मैदानों में भी रक्तदान के लिए जनजागरण किया जा रहा है. डोर टू डोर कैंपेनिंग कर नये रक्तदाताओं को जोड़ने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है. इस मानवीय कार्य के प्रति उत्साह दिखाते हुए सैकड़ो लोगों ने स्वेच्छा से नाम दर्ज कराए.
केवलरामानी ने बताया कि अभियान के दौरान रक्त की एक एक बूंद की महत्वत्ता पर प्रकाश डालते हुए रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया. इस बार 1000 रक्त यूनिट संकलन करने का संकल्प सामूहिक रूप से संस्था के पदाधिकारियों ने लिया. अपने लक्ष्य पूर्ति हेतु संस्था सदस्यगण दिन रात रक्तदाताओं से संपर्क कर रहे है.
महारक्तदान शिविर में अभियान में ओमप्रकाश बतरा, महेश केवलरामानी, नंदलाल मनशानी, प्रदीप बालानी, राकेश खुशालानी, एड. कमल आहूजा, सुंदर मूलचंदानी, मुकेश चौधरी, सुनील बीखानी, पिंकी केवलरामानी, सोनू चेलानी, मोहन मूलचंदानी, कुमार खुशालानी, दीपक वाधवानी, संजय हेमराजानी, प्रकाश केवलरामानी, राजेश साधवानी, जगदीश केवलरामानी, प्रकाश आनंदानी, जीतू लालवानी, गुल वासवानी,
तुलसी सचदेव, दिलीप मीरानी, नंदलाल जयसिंघानी, प्रकाश लालवानी, पीयूष हासनानी, इंद्रकुमार खिलवानी, नरेशों आलवानी, किशोर रुचवानी, टोनी मूलचंदानी, दीपक आडवानी, नितिन ढोलवानी, मयूर क्रिशनानी, केशव निचवानी, दिनेश केवलरामानी, रोहित चौधरी, महेश लालवानी, मनोज जानियानी, नंदलाल वासवानी सुनील मोटवानी, अमर कटारिया, नितिन गोधानी, राजेश भट्ट सतत प्रयास कर रहे है.