सप्तरंग महिला चेतना मंच की रोचक अंताक्षरी का कार्यक्रम संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2024/12/blog-post_70.html
नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन के तत्वाधान में सप्तरंग महिला चेतना मंच के पाक्षिक कार्यक्रम की श्रृंखला में 2024 साल की विदाई आकर्षक और रोचक अंताक्षरी की मस्ती के साथ की गई। आमंत्रित अतिथि के रूप में सुश्री सुधा बेलेकर वाल्मीकि हिंदी महाविद्यालय की प्रधान अध्यापिका के साथ श्रीमती मधुलिका मधुप पाण्डेय, शगुफ़्ता यास्मीन काजी और रेशम मदान मंच पर विराजमान थी । मीरा जोगलेकर ने अपनी सुमधुर आवाज में सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की, दीप प्रज्वलन, अतिथि सत्कार एवं अतिथि परिचय के उपरांत सप्तरंग संयोजिका डॉ स्वर्णिमा सिन्हा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत कीं। फूलों के नाम से छः वर्ग बनाए गए और फिर मुखड़े के अंतिम अक्षर से, गायको के गाने से, मुखड़े के प्रथम शब्द से, नायकों और नायिकाओं के गाने से अंताक्षरी का सिलसिला शुरू हुआ पूरा प्रांगण झूम उठा।
गुलाब टीम में मीरा जोगलेकर, उमा हरगन, ऋतु आसई, नन्दिनी सुदामल और विधी ग्वालानी थी। गेन्दा फूल टीम में सुषमा अग्रवाल, संगीता कुमार, सुनीता राय, शुभांगी बाघ, और रेणू मालवीय शिरकत की। गुलमोहर टीम में सुषमा भांगे, पुष्पा पाण्डे, संतोष बूधराजा, किरण हटवार और कला व्यास भाग लीं। कमल टीम में छवि चक्रवर्ती, भारती रावल, अमित शाह, अर्चना चौरसिया और अनीता गायकवाड भाग लीं। चम्पा टीम में इन्दिरा किसलय, हेमलता मिश्रा मानवीय, नन्दा बजीर, ममता विश्वकर्मा और नीता वर्मा भाग लीं। मोगरा टीम में कृष्णा कपूर, रश्मि मिश्रा, अलका देशपांडे, निरंजना गांधी और जीगीशा शाह भाग ली। गुलाब टीम प्रथम रहीं, गेंदा टीम द्वितीय रहीं, गुलमोहर टीम तृतीय रही एंव मोगरा टीम को प्रोत्साहन पुरस्कार मिला। विमलेश सूर्यवंशी, माया शर्मा का सहयोग मिला। सूजाता दूबे ने सभी का आभार व्यक्त किए।