Loading...

गुरुओं ने दिखाया ईश्वरीय भक्ति का मार्ग


संत हरदासराम के वार्षिकोत्सव का श्रद्धामय समापन 

नागपुर। संत गोदड़ीवाला धाम, जरीपटका में आयोजित संत बाबा हरदासराम साहिब के त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव का श्रद्धामय समापन हुआ. बाबा गेलाराम साहिब की पुण्यतिथि भी मनाई गई. अध्यक्ष समाजसेवी घनश्याम कुकरेजा के मार्गदर्शन में हुए महोत्सव में विभिन्न शहरों से आए आध्यात्मिक गुरुओं ने ईश्वरीय भक्ति का मार्ग दिखाया. इनमें साईं देवीदास, साईं ठाकुरदास, साईं नितिनराम, साईं हरीशलाल, साईं राजेशलाल, साईं कमल जग्यासी आदि प्रमुखता से सम्मिलित रहे. सिटी के अलावा अन्य कई शहरों के श्रद्धालुओं ने भी हाजिरी लगाई. 


महाआरती के पश्चात् भक्तों ने गणेश रामायण मंडल द्वारा किए गए सुन्दर काण्ड पाठ का श्रवण किया. अखंड पाठ व धूनी साहिब के भोग के बाद साईं राजेश कुमार व सभी संतों ने "पल्लव" के माध्यम से विश्व-शांति एवं मानव-कल्याण की प्रार्थना की. आयोजकों ने सारस्वत सिंध ब्राह्मण मंडल के विप्रजनों का सत्कार भी किया. समस्त भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया. सफलतार्थ अनिल कुकरेजा, नंदलाल कांजन, नंदलाल चावला, जगदीश वंजानी, अशोक वाधवानी, प्रकाश वंजानी, कन्हैयालाल ठकवानी, कैलाश राठौड़, सत्यपाल बजाज, मनोहर आडवानी, मयूर मंशानी, आशीष चावला, संदीप झांबानी, शंकरलाल कृष्णानी, लालचंद हेमराजानी, विनोद कुकरेजा, गिरीश वाधवानी आदि सेवाधारियों  ने प्रयास किए.


समाचार 9172297495442663230
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list