हिन्दी महिला समिति में पुष्पों की मनभावन कार्यशाला
https://www.zeromilepress.com/2024/12/blog-post_63.html
नागपुर। शहर की प्रतिष्ठित संस्था 'हिन्दी महिला समिति' द्वारा पुष्पों की कार्यशाला आयोजित की गई। रति चौबे की अध्यक्षता में कार्यशाला का संयोजन डॉ. सुनीता शर्मा द्वारा उन्हीं के निवास स्थान पर किया गया जिसमें उन्होंने पुष्प सज्जा की विशेष एवं गूढ़ जानकारी प्रदान किया। उपाध्यक्षा रेखा पाण्डेय एवं कार्याध्यक्ष डाॅ चित्रा तूर के अथक प्रयासों ने कार्यक्रम को सफलता का आयाम दिया।
सचिव रश्मि मिश्रा ने 'रंग-बिरंगे फूल खिले हैं, सबके मन को भाते हैं' कविता से कार्यक्रम का खूबसूरत संचालन कर कार्यक्रम की रौनक बढ़ाई। कार्यक्रम में लक्ष्मी वर्मा, अर्चना चौरसिया, रिक्की समेत भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं। गुंजन खण्डेलवाल और पार्वती देवी विशेष रूप से उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। रेखा तिवारी ने 'देखो मैंने देखा है ये इक सपना फूलों के शहर में हो घर अपना' गीत गाकर सभी का आभार व्यक्त किया।
अंततः डॉ. चित्रा तूर ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए ऐसे कार्यक्रम के पुनः आयोजन का विश्वास दिलाते हुए कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में काफी षुष्प प्रेमी बहनें इस अवसर पर उपस्थित रही और स्वादिष्ठ व्यंजनों का स्वाद लेते हुये इस खूबसूरत कार्यशाला के साथ नववर्ष का आव्हान करते हुये कार्यक्रम की समाप्ति हुई।