सिंधु युवा फोर्स का महारक्तदान शिविर 5 जनवरी को
मानवीय कार्य के लिए आगे आए : गुड्डू केवलरामानी
नागपुर। सामाजिक संस्था सिंधु युवा फोर्स के 18 वर्ष पूरे होने पर 5 जनवरी को सुबह 9 बजे से महारक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्यक्ष सहयोग स्वामी सतरामदास साहिब ट्रस्ट, राजकुमार पंजवानी, जीतू बेलानी, सोनू जयकल्यानी, परेश अजवानी और विक्की लुल्ला कर रहे हैं। संत सतरामदास धर्मशाला (समाधि साहिब) जरीपटका में होने वाले इस विशाल आयोजन की समीक्षा बैठक में संस्थाध्यक्ष गुड्डू केवलरामानी ने बताया कि रक्त-संकलन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, लाइफ़ लाइन ब्लड बैंक व नाशिकराव तिरपुड़े ब्लड बैंक द्वारा किया जाएगा।
अनुभवी डाक्टरों की मौजूदगी में रक्तदाताओं का ब्लडप्रेशर व हिमोग्लोबिन चेक करने के पश्चात ही रक्तदान कराया जाएगा. 18 से 65 वर्ष के स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकते हैं. इस मानवीय कार्य में शामिल होने के लिए विभिन्न प्रसार माध्यमों से व प्रत्यक्षतः प्रेरित किया जाएगा। महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था होगी। सभी रक्तदाताओं के लिए भोजन का प्रबंध किया जाएगा। नंदलाल मनशानी, सोनू चेलानी, सुनील बीखानी, राकेश खुशालानी, प्रदीप बालानी को कार्यक्रम संयोजक नियुक्त किया गया।
ओमप्रकाश बतरा, महेश केवलरामानी, एड. कमल आहूजा, सुंदर मूलचंदानी, मुकेश चौधरी, पिंकी केवलरामानी, मोहन मूलचंदानी, कुमार खुशालानी, दीपक वाधवानी, संजय हेमराजानी, प्रकाश केवलरामानी, राजेश साधवानी, जगदीश केवलरामानी, प्रकाश आनंदानी, धवल वीधानी, जीतू लालवानी, गुल वासवानी, तुलसी सचदेव, दिलीप मीरानी, नंदलाल जयसिंघानी, प्रकाश लालवानी, पीयूष हासनानी, इंद्रकुमार खिलवानी, नरेश आलवानी, किशोर रुचवानी, टोनी मूलचंदानी, दीपक आडवानी, नितिन ढोलवानी, मयूर क्रिशनानी, केशव निचवानी, दिनेश केवलरामानी, रोहित चौधरी, महेश लालवानी, मनोज जानियानी, नंदलाल वासवानी, सुनील मोटवानी, अमर कटारिया, नितिन गोधानी, राजेश भट्ट उपस्थित थे।