Loading...

समर्थ नगर में स्वच्छता अभियान चलाकर किया वृक्षारोपण


नागपुर। ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन और स्वच्छ भारत अभियान भा ज प दक्षिण पश्चिम मंडल द्वारा समर्थ नगर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर  वृक्षारोपण किया गया. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के फिर से मुख्य मंत्री बनने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन संदीप मानकर और समर्थ नगर रहवासी डॉ आलोक उमरे द्वारा किया गया. 

इस कार्यक्रम में स्वच्छता पर ए जी एनविरो इंफ्रा द्वारा गीला कचरा सूखा कचरा पर मार्गदर्शन किया. प्रमुख रूप से डॉ पूर्णिमा पुंडलिक, डॉ शिल्पी उमरे, अजय अग्रवाल, अमित विश्वकर्मा ने उपस्थित रहकर स्वच्छता अभियान के संबंध में प्रकाश डाला. 

ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन के राजू इलमुलवार, हरजिंदर सिंग जुनेजा, सचिन शेन्डे, प्रशान्त शाक्य, राहुल गवई बिक्रम रेड्डी, सिद्धार्थ शुक्ला, पंकज त्रिवेदी, राहुल ठाकुर, शिवकुमार शाहू, दिनेश करमचंदानी, किरण फुलझेले, राजेश सवादिया, संजय रामावत, प्रमोद ठाकुर, अभिषेक धारणेधर किरण रक्षे, संजय थोरी,  

शिवकुमार शाहु, विलास गायकवाड, संकेत ताईवाडे, रंजीता रामटेके, अमन कानोजे, मोनिका मोटवानी, सरिता राजुरकर, गोपाल पेटकर, सुरेश गंधेवार, रोहित ठाकुर, श्रेष्ठ चौरसिया, राबज्योत सिंह बसीन, मंगेश मेश्राम, करुण जैतवार, गोविंद वैराले, किरण इंगोले, उमेश हेडाऊ, अर्पित हैडाऊ, विनोद कुमार भेले उपस्थित थे।
समाचार 9099492453729434182
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list