किरण, विनोद, राहुल, ध्यानेश बने किक बॉक्सिंग रेफरी
https://www.zeromilepress.com/2024/12/blog-post_42.html
नागपुर। वाको महाराष्ट्र किकबॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग रेफरी सेमिनार का आयोजन विभागीय क्रीड़ा संकुल, मीनाताई ठाकरे स्टेडियम, पंचवटी नाशिक में किया गया। जिसमे संतोष देशमुख महाराष्ट्र अध्यक्ष, संतोष खंडारे महाराष्ट्र सचिव, विनोद कुंजर कोषाध्यक्ष, उपस्थित रहे।
सेमिनार में महाराष्ट्र के सभी जिलों से मास्टरों ने सहभाग लिया। नागपुर से किरण यादव, विनोद डाहारे, राहुल यादव, ध्यनेश पाटिल, ने रेफरी परीक्षा उत्तीर्ण की। महाराष्ट्र एसोसिएशन के सभी सदस्यों द्वारा किरण यादव, को नागपुर विभाग किकबॉक्सिंग का प्रमुख नियुक्त किया गया।
हरीश चौबे, सुमित नागदवाने, नरेंद्र बिहार, खुशाल इंगोले, दीपक बिसेन, प्रवीण नेवारे, शेख जावेद, काजल राऊत, शशांक विश्वकर्मा, आंचल राऊत, सभी सदस्यों ने अभिवादन किया।