ज्योतिबा हाईस्कूल में जैन इंजीनियर्स सोसाइटी द्वारा मार्गदर्शन शिविर
https://www.zeromilepress.com/2024/12/blog-post_41.html
नागपुर। लोकमान्य तिलक जनकल्याण शिक्षण संस्था द्वारा संचालित ज्योतिबा जूनियर कॉलेज, न्यू नंदनवन नागपुर में कक्षा १०वी के विद्यार्थियों के लिये जैन इंजीनियर्स सोसाइटी नागपुर द्वारा मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया।
जे ई एस के अध्यक्ष श्री आदेश जैन ने विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच, विभिन्न विषयों की पढ़ाई कैसे करे ? एवं बोर्ड की परीक्षा हेतु किस प्रकार तनाव मुक्त होकर तैयारी करे जैसे विषयों पर मार्गरदर्शन किया। विद्यार्थियों की अनेक समस्याओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया भूल जाने की आदत से छुटकारा पाने के लिए किस प्रकार मेमोरी पावर को बढ़ाए।