Loading...

कला निकेतन के कराटे खिलाड़ी बेल्ट परीक्षा पास


नागपुर। शिको काई कराटे - डो इंटरनेशन इंडिया, महाराष्ट्र, नागपुर व वास्का नागपुर द्वारा कराटे बेल्ट परीक्षा का आयोजन वर्धमान नगर, नागपुर में किया गया। कला निकेतन के कराटे खिलाड़ियों ने सहभाग लिया। परीक्षा शिहान मीनानाथ भोखरे (शिको काई महाराष्ट्र सचिव) सेंसाई किरण यादव (विदर्भ प्रमुख) सेंसाई नरेंद्र बिहार, सेंसाईं विनोद डाहारे, के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। 

बेल्ट परीक्षा पास करने वाले खिलाड़ी, अथर्व बोसे, (ब्राउन बेल्ट)  रीतवी खंडेलवाल, (ब्लू बेल्ट) जसप्रीत बल्ला, (ग्रीन बेल्ट) वाही अग्रवाल, (ऑरेंज बेल्ट) आध्या बोसे, सावनी बाकलीवाल,अद्विक सेज़पाल, देवाज बाकलीवाल, (येलो बेल्ट) सभी ने अपनी प्रतिभा दिखा कर बेल्ट परीक्षा पास की।
सभी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता व पूजा खंडेलवाल मेम तथा कराटे प्रशिक्षक सेंसाई किरण यादव को दिया।
समाचार 2578719800639894747
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list