जनजाति वर्ग के रेल कर्मचारियों की समस्याओं का जल्दी निराकरण का मिला आश्वासन
https://www.zeromilepress.com/2024/12/blog-post_31.html
नागपुर। ऑल इंडिया अनुसूचित जनजाति रेलवे एम्प्लॉइज संघर्ष समिति के राष्ट्रीय महामंत्री राजीव मीना ने बताया कि ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लॉइज एसोसिएशन की निर्वाचित कार्यकारिणी में जनजाति वर्ग को उचित भागीदारी नहीं दी जा रही है जिसके संबंध में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. एल. बैरवा व महामंत्री अशोक कुमार को जनजाति वर्ग के रेल कर्मचारियों ने अनेको बार आवेदन दिया था लेकिन उनके द्वारा कर्मचारियों इस समस्या पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।
जिसका स्थायी समाधान कराने के लिए संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार जेफ, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष उज्वल बेक, राष्ट्रीय महामंत्री राजीव मीना, एसोसिएशन डब्ल्यू.सी.आर. के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष महेश कुमार, लक्ष्मीचंद मीना, हरिओम प्रसाद, आदि ने केंद्रीय जनजातीय विकास मंत्री जुएल उरांव व लोकसभा सांसद हरीशचंद्र मीना से मुलाकात की, मंत्रीजी व सांसद महोदय ने उक्त समस्या का जल्दी निराकरण कराने का आश्वासन दिया।