अर्पित और श्रावणी को कराटे ब्लैक बेल्ट प्रथम डिग्री प्राप्त
https://www.zeromilepress.com/2024/12/blog-post_30.html
नागपुर। शिको काई कराटे - डो इंटरनेशन इंडिया, महाराष्ट्र, नागपुर व वास्का नागपुर द्वारा कराटे बेल्ट परीक्षा का आयोजन वर्धमान नगर नागपुर में किया गया जिसमें कराटे खिलाड़ियों ने सहभाग लिया। परीक्षा शिहान मीनानाथ भोखरे (शिको काई महाराष्ट्र सचिव) सेंसाई किरण यादव (विदर्भ प्रमुख) सेंसाई नरेंद्र बिहार, सेंसाईं विनोद डाहारे, के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई।
बेल्ट परीक्षा में अर्पित जामगडे और श्रावणी निमगड़े ने अपनी प्रतिभा दिखा कर ब्लैक बेल्ट प्रथम डिग्री की परीक्षा पास की।अर्पित और श्रावणी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता व कराटे प्रशिक्षक सेंसाई किरण यादव, काजल राऊत, आंचल राऊत को दिया।