Loading...

ॐ साईंराम के जयघोषों के साथ सुमर मनवा की यादगार प्रस्तुति


श्री साईं समाधि उत्सव समिति का आयोजन

नागपुर। श्री साई समाधि उत्सव समिति बजरिया की ओर से  10 वां भव्य साईं जागरण धार्मिक वातावरण में ॐ साईंराम के गगनभेदी जयघोषों के साथ संपन्न हुआ." सुमर मनवा " कार्यक्रम में एक मंच पर 11 गायक कलाकारों ने एक साथ प्रस्तुतियां देकर संमा बांध दिया. जागरण के प्रमुख आयोजक अजय नंदलाल अग्रवाल तथा पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी, पूर्व विधायक विकास कुंभारे, विधायक प्रवीण दटके, पूर्व 
नगरसेवक दीपक पटेल, गुड्डू त्रिवेदी, युवा क्रांति मंच के पंजू तोतवानी, अमोल  ठाकरे, पत्रकार महेश उपदेव, टीकाराम साहू आजाद, विकास चिल्कापुरे, राजेश सिंह बेस, एडवोकेट प्रेम गौर प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे. 

इस अवसर पर राष्ट्रीय कलाकार गीतकार कथाकार साईं प्रवक्ता नरेंद्र नाशिरकर का समिति प्रमुख दिनेश पापा यादव द्वारा सत्कार किया गया. इस अवसर पर  कलाकारों देवा कनौजिया,  रोहित मिश्रा, राजकुमार बाबा मिश्रा, कमलेश पांडे, स्वदेश खन्ना, योगेश्वरी गुल्हाने, स्वर ईश्वर कर अमरावती, हरिहर गुल्हाने, महेश कुमार, महेंद्र बोर्ड ने भजनों से साईं महिमा का बखान किया. सजीव पात्रों ने अपनी झलक से सभी भक्तों का मन मोह लिया। चंद्रशेखर डोमड़, बाबूराव अंबाले, प्रवीण ईश्वरकर अमरावती सहित सभी कलाकारों का सम्मान "सुमर मानव" से सम्मानित किया गया. 

कार्यक्रम के सफलता हेतु समिति के संस्थापक, अध्यक्ष दिनेश पापा यादव, सचिव नरेश साहू, कोषाध्यक्ष सागर माहुले, दिलीप ठाकुर, अनंत साहू, कार्तिक वाडीभस्मे, जीतू गौर, कृष्ण बाथो, योगेश गुप्ता, राजेश माहुले, राकेश वर्मा, गुड्डू पांडे, पापा प्रजापति, धीरज यादव, अनंत साहू, अथर्व पांडे, छोटू वर्मा सहित सभी साईं भक्तों ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया.  कार्यक्रम के पश्चात  झुनका भाकर प्रसाद वितरण किया गया.  16 दिसंबर को सुबह 8 बजे से चार धाम यात्रा का प्रारंभ होगी। यह यात्रा दिनेश पापा यादव परिवार के सहयोग से भक्तों को निशुल्क कराई जाती है। शिर्डी, शेगाँव, शनिशिंगणापुर, देवघर औरंगाबाद सभी स्थानों की यात्रा  कराई जाएंगी. मार्च महीने में ट्रेन द्वारा अयोध्या यात्रा का भी आयोजन किया गया है. समिति के संस्थापक अध्यक्ष दिनेश पापा यादव ने सभी का आभार माना.
समाचार 4085613294509599347
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list