Loading...

दुर्गाप्रसाद अग्रवाल को सामाजिक पत्रकारिता के लिये ‘महाराजा अग्रसेन ग्लोबल आइकॉन अवार्ड’


लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे सम्मानित

नागपुर। सुपरिचित समाजसेवी, वरिष्ठ पत्रकार, सामाजिक पत्रिका ‘अग्रचिंतन’ के संपादक- प्रकाशक दुर्गाप्रसाद हरिकिसन अग्रवाल को अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की ओर से सामाजिक पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये ‘महाराजा अग्रसेन ग्लोबल आइकॉन अवार्ड’ से सम्मानित किया जायेगा. अ. भा. अग्रवाल संगठन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिये चयनित व्यक्तियों को नई दिल्ली के बाबासाहेब आंबेडकर स्टेडियम में 5 जनवरी 2025 को आयोजित भव्य अलंकरण समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के हस्ते विविध अलंकरण व अवार्ड प्रदान किये जायेंगे. 

इस समारोह में गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ग्यानानंदजी महाराज, देश के अनेक प्रमुख राजनेता, उद्योगपति, समाजसेवी, संगठन के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी, देशभर से अग्रवाल प्रतिनिधीगण शामिल रहेंगे. संगठन के राष्ट्रीय चेयरमेन प्रदीप मित्तल ने दुर्गाप्रसाद अग्रवाल को अवार्ड हेतु विशेष सूचना पत्र प्रेषित कर अभिनंदन किया है. नागपुर जिला संगठन के अध्यक्ष संदीप बीजे अग्रवाल तथा सभी पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुये संगठन के मार्गदर्शक दुर्गाप्रसाद अग्रवाल का उनकी गौरवशाली उपलब्धि के लिये अभिनंदन किया है. 

संदीप अग्रवाल ने बताया कि ‘अग्ररत्न’ स्व. हरिकिसनजी अग्रवाल की भांति ही उनके सुपुत्र दुर्गाप्रसादजी अग्रवाल समाज को अपनी सेवायें देते हुए अप्रतिम योगदान कर रहे हैं. आप विगत २७ वर्षों से ‘अग्रचिंतन’ पत्रिका का शानदार संपादन प्रकाशन करते हुये इसके माध्यम से तथा अन्य रचनात्मक  कार्यों से समाज प्रबोधन व संगठन का कार्य कर रहे हैं. दुर्गाप्रसादजी के उत्कृष्ट सामाजिक योगदान के लिये उन्हें राष्ट्रीय एवं राज्यीय स्तर पर अनेकों सम्मान प्राप्त हुये हैं. 

इनमें अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा, अलीगढ़ द्वारा ‘पत्रकार शिरोमणि’ अलंकरण, छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन, रायपुर द्वारा ‘अग्रविभूति’ अलंकरण, महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन द्वारा ‘अग्रश्री’ अलंकरण तथा श्री अग्रसेन सोशल मंच, नागपुर द्वारा ‘अग्रभूषण’ अलंकरण प्रमुख हैं. अब ‘महाराजा अग्रसेन ग्लोबल आइकॉन अवार्ड’ से नागपुर अग्रवाल समाज का गौरव बढ़ानेवाला है. महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष विजयकुमार चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष रमाकांत खेतान, उपाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, महामंत्री कैलाशचंद्र अग्रवाल, समन्वयक किरण अग्रवाल, महिला अध्यक्षा श्रीमती मालती गुप्ता ने भी दुर्गाप्रसाद अग्रवाल एवं अग्रचिंतन पत्रिका को अवार्ड प्राप्ति हेतु बधाईयां दी हैं.
समाचार 6092634587474502944
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list