संत हरदासराम की जयंती धूमधाम से मनाई
https://www.zeromilepress.com/2024/12/blog-post_24.html
गिरीश नारायण के भजनों पर झूमे भक्त
नागपुर। संत गोदड़ीवाला धाम, जरीपटका में संत बाबा हरदासराम साहिब की 120वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई. अमरावती के गिरीश नारायण ने सुमधुर भजन प्रस्तुत कर भावविभोर कर दिया. उन्होंने संतों के चमत्कारों पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर खटवारी दरबार मेकोसाबाग के संत फकीरा ने केक काटकर वितरित किया. महाआरती के पश्चात ‘पल्लव’ के माध्यम से विश्व- शांति एवं मानव-कल्याण की प्रार्थना की गई. समस्त भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया.
सफलतार्थ संस्थाध्यक्ष समाजसेवी घनश्याम कुकरेजा के मार्गदर्शन में अनिल कुकरेजा, नंदलाल कांजन, नंदलाल चावला, कन्हैयालाल जगदीश वंजानी, अशोक वाधवानी, प्रकाश वंजानी, कन्हैयालाल ठकवानी, कैलाश राठौड़, सत्यपाल बजाज, मनोहर आडवानी, मयूर मंशानी, आशीष चावला, संदीप झांबानी, शंकरलाल कृष्णानी, लालचंद हेमराजानी, विनोद कुकरेजा, गिरीश वाधवानी आदि सेवाधारियों ने प्रयास किए.