Loading...

विजयिनी सखी मंच के सामुहिक भजनों से माता की महिमा का बखान


नागपुर। विजयिनी सखी मंच के पाक्षिक कार्यक्रम की श्रृंखला में 'सौभाग्यपूर्ण पल शुभांक- 9' (49) के अंतर्गत पूर्णिमा के पावन पर्व पर, मैया के ध्वजारोहण के उपलक्ष्य में कोराडी मंदिर स्थित श्री माँ जगदंबा के श्रीचरणों में विजयिनी  सखियों ने एक जैसी पारंपरिक पोशाक में माँ के श्रीचरणों  में प्रात सामूहिक आरती तथा सामूहिक भजन अर्पित किये. 


भजनों से माता रानी का गुणगान किया गया. पूनम हिंदुस्तानी, सुप्रिया मसराम, एकता खत्री, शीला श्रीरसागर, डॉ अपर्णा झा, ज्योति गावंडे, मीनू गुप्ता, डॉ शुभांगी वाघ, रश्मी हरडे, सुनीता अनेजा, दीप्ति चाचरा, अनिता चौधरी, मीना यादव विशेष रूप  से उपस्थित रही। कोराडी मंदिर के सभी पदाधिकारियों का विशेष सहयोग प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया गया.

समाचार 9078507829662083190
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list