सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया की नई कार्यकारिणी का गठन
https://www.zeromilepress.com/2024/12/blog-post_17.html
रश्मि कौरानी बनी अध्यक्ष - दिव्या गुरबानी सचिव
नागपुर। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया नागपुर चैप्टर की 2024- 26 के लिए नई टीम का गठन एम स्क्वायर हॉल नेल्सन स्क्वायर में किया गया। सर्वप्रथम भगवान झूलेलाल जी की ज्योत जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. कुमारी आभा आसूदानी ने कौमी तरंगा गाया।
जिसमे साथ ही आगे का कार्य भार नई टीम की अध्यक्षा रश्मि कौरानी व सचिव दिव्या गुरबाणी को सौंपा । फाउंडर प्रेसिडेंट शोभा भाग्या, पैट्रन लक्ष्मी वाधवानी, सोनल लालवानी, रेशमा रोहेड़ा IPP, भारती आसुदानी प्रमुख सलाहकार के रूप में जया खत्री(P P), निशा मेठवानी, लीना रुघवानी, उपाध्यक्ष प्रतिभा आसुदानी, स्वाति रूपचंदानी, रीता जेसवानी, नीतू पेशवानी, जयश्री विधानी, कोषाध्यक्ष रश्मि हीरामणि सह सचिव, प्रिया मेंघराजानी, सह कोषाध्यक्ष स्नेहा वासवानी, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर नीलम जयसिंघानी , निशा चावला रहेंगे। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मोनिका मेठवानी, कशिश सचानी, प्रियंका पंजवानी, मंजूश्री आसूदानी, काजल आसूदानी, रिया छतानी, कुमारी आभा आसुदानी बने।
मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. वंदना खुशालानी व खास मेहमान के रूप में मनीषा मंगानी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विंकी रुघवानी, एम पी आसूदानी, मंजू कुंगवाणी, संगीता रुघवानी की उपस्थिति रही। पूर्व अध्यक्षा भारती आसुदानी व रीता जेसवानी ने अपने किए गए प्रोजेक्ट की जानकारी दी।
डॉ वंदना खुशालानी ने अपनी ओजस्वी संबोधन में माहौल खुशनुमा कर दिया।
फाउंडर प्रेसिडेंट शोभा भाग्या ने 2012 से लेकर आज तक संस्था ने सिंधी सभ्यता के किये गए उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी दी। नई टीम ने पूरी निष्ठा से कार्य करने की प्रतिज्ञा ली।अध्यक्षा रश्मि कौरानी ने अपनी कार्यकारिणी सदस्याओं को आगे सिंधी भाषा व सिंधी संस्कृति को बढ़ावा देने के कार्यों के लिए मोटिवेट किया। सचिव दिव्या गुरबाणी ने आनेवाले प्रोजेक्ट की जानकारी दी। नीलम ठकवानी ने मंच संचालन किया। सिंधी जस गायिका मंजूश्री आसूदानी ने अपनी मधुर वाणी में पल्लव पहना। आभार प्रदर्शन में जयश्री विधानी सभी को धन्यवाद किया।