सारस्वत सिंध ब्राह्मण मंडल ने किया संत फकीरा का सत्कार
https://www.zeromilepress.com/2024/12/blog-post_16.html
नागपुर। सारस्वत सिंध ब्राह्मण मंडल के पदाधिकारियों ने खटवारी दरबार, मेकोसाबाग के गद्दीनशीन संत फकीरा सूफी का शाल श्रीफल से सत्कार किया. मंडल के महासचिव सुनील महाराज शर्मा ने कहा कि उन्होंने सत्संग प्रवचनों के माध्यम से आध्यात्मिकता की ज्योति जगाई है.
वरिष्ठ सलाहकार पं. महेश कुमार शर्मा ने संत फकीरा द्वारा हिन्दुत्व के प्रचार-प्रसार के साथ ही युवाओं को सुसंस्कृत करने की भूरि भूरि प्रशंसा की. जगदीश भट्ट ने भी उनके धार्मिक कार्यों को सराहा. प्रत्युत्तर में संत फकीरा ने कहा कि वे धर्म के प्रसार प्रचार एवं समाज के उत्थान के लिए सदैव समर्पित रहेंगे. इस अवसर पर दरबार में सुन्दर रंगलानी, बंटी दुदानी, अजीत सुंदरानी सहित बड़ी संख्या में उनके भक्तगण उपस्थित थे.