श्री गुरु तेगबहादर शहीदी दिवस 6 दिसंबर को
https://www.zeromilepress.com/2024/12/6.html
नागपुर। जरीपटका स्थित श्री कलगीधर सत्संग मंडल द्वारा 6 दिसंबर 2024 शुक्रवार को श्री गुरु तेग बहादर जी का 349 वां शहीदी दिवस विविध धार्मिक कार्यक्रमों सहित श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। कार्यक्रम का आरंभ दोपहर 2 बजे पांच श्री जपुजी साहिब व श्री सुखमनी साहिब के सामुहिक पाठ के साथ होगा। तत्पश्चात संयोजक दादा. माधवदास ममतानी ‘श्रीमान वकील साहिब’ श्री गुरु तेग बहादर जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालेंगे।
कार्यक्रम का समापन आरती, ग्यारह गुरुओं व दसम ग्रंथ में वर्णित आदि शक्ति भवानी माता की स्तुति, अरदास व प्रसाद वितरण के साथ होगा। कार्यक्रम में आरंभ से समापन तक गुरुजी की याद में मसालेदार चने का प्रसाद उपस्थित श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा।
दादा माधवदास ममतानी ने बताया कि धर्म की रक्षा हेतु श्री गुरु तेग बहादर जी ने माह मघर (मार्गशीष) सुदी 5 संवत 1732 दोपहर करीब 1 बजे शहीदी दी। जिसकी समगणित अंग्रेजी तारीख इस वर्ष शुक्रवार 6 दिसंबर 2024 है। अतः उन्होंने श्रद्धालुओं से अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर गुरु महाराज का दर्शन व माथा टेककर आशीर्वाद लेने की अपील की है। मंडल द्वारा शहीदी दिवस आयोजित करने का यह 55 वां वर्ष है।