सिय-पिय मिलन समारोह का 28 वाँ महाधिवेशन सफलतापूर्वक संपन्न रहा
https://www.zeromilepress.com/2024/12/28.html
नागपुर/मुजफ्फरपुर। जब आध्यात्म की कुटिया आयोजित होती है तो यह संपूर्ण जगत के लिए मंगलमय क्षण होता है। जी हाँ, गायघाट के श्री जनकधाम महम्मदपुर सुरा गाँव में जब सिय-पिय मिलन समारोह संपन्न हुआ तो कुछ ऐसा ही एहसास हुआ कवि कुमार संदीप को। बिहार राज्य के गायघाट अंचल अंतर्गत श्री जनकधाम महम्मदपुर सुरा गाँव में तीनदिवसीय आध्यात्मिक आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न रहा। इस महायज्ञ की भूमिका में दास की भूमिका में श्री फतह नारायण राजकीय मध्य विद्यालय सिमरा के आदर्श शिक्षक दिनेश प्रसाद यादव थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश प्रसाद यादव के प्रिय पुत्र पंकज कुमार ने की। कार्यक्रम में राम विवाह पद के एक से बढ़कर संगीत का गायन हुआ। साथ ही रामविवाह विधिवत संपन्न किया गया। प्रथम दिवस अष्टयाम का आयोजन था, द्वितीय दिवस कार्यक्रम का शुभ आरंभ गोपाल जी त्रिवेदी (पूर्व कुलपति) ने की। एवं अंतिम दिन भगवत प्रेमियों की विदाई हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में तिरहुत स्नातक क्षेत्र के वंशीधर ब्रजवासी व गायघाट विधायक निरंजन राय मौजूद थे।
कार्यक्रम विभिन्न कलाकार, देश के भविष्य विद्यार्थीगण सहित शिक्षाविद को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में जिन संगीत के अनमोल धुरंधरों की प्रस्तुति रही उनके नाम इस प्रकार हैं- कृष्ण कुमार कन्हैया, जयप्रकाश, अशोक शर्मा, नंदकिशोर, आयुष कुमार, अंकित कुमार, अनुज कुमार, प्रवीण यादव, शत्रुघ्न, रवि राज, सीताराम प्रसाद, सत्यम कुमार(छोटू), रौशन कुमार, मनोरंजन कुमार।