Loading...

हर्षोल्लास से संपन्न हुआ आडिट सप्ताह - 2024


नागपुर। भारत के नियंत्रक महालेखापरीक्षक के अंतर्गत भारतीय लेखा व लेखापरीक्षा विभाग द्वारा हर वर्ष 16 नवंबर को ऑडिट दिवस मनाया जाता है, और इसी के साथ जनमानस में इस विभाग के महत्वपूर्ण योगदान संबंधी जनजागृति हेतु ऑडिट सप्ताह का आयोजन किया जाता हैं, इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों तथा प्रतियोगिताओं का भी आयोजन  किया जाता हैं। ऑडिट दिवस-24 के अवसर पर महालेखाकार कार्यालय, महालेखापरिक्षक, क्षेत्रीय क्षमता निर्माण एवं ज्ञान संस्थान नागपुर के अलावा इस विभाग से संबंधित अन्य विभागों द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया महाविद्यालयीन छात्रों के लिए निबंध प्रतियोगिता जिसमे 60 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया, स्कूली छात्रों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता जिसमे विभिन्न स्कूलों के 450 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया, कार्यालयीन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए निबंध प्रतियोगिता तथा महाविद्यालयीन छात्रों के लिए स्टडी टुर का आयोजन बड़ी सफलता पूर्वक किया गया। 


इसके अलावा अन्य कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 18 नवंबर से 29 नवंबर 2024 तक उपरोक्त सभी कार्यक्रम आयोजित किए गए। 29 नवंबर को समापन तथा पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शहर के पुलिस कमिश्नर डॉ रविन्द्र सिंघल उपस्थित थे। इस अवसर पर जिनके मार्गदर्शन में ऑडिट दिवस का आयोजन किया गया वे महालेखाकार दत्तप्रसाद शिरशाठ, वरिष्ठ उप महालेखाकार दिनेश माटे, वरिष्ठ उप महालेखाकार अक्षय खंडारे प्रमुखता से उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में महालेखाकार महोदय ने अपना मनोगत व्यक्त किया। डॉ सिंघल इन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार के सभी ख़र्च का लेखापरीक्षण आपके विभाग को करना होता हैं, देश के हालात को बेहतर रखने के लिए अपनी सेहत को ठीक रखते हुए बड़े आव्हानात्मक कार्य को निभाना पड़ता हैं। 


अतिथि के संबोधन के बाद सभी विजेताओं को नगद पुरस्कार प्रदान किए गए। अक्षय खंडारे इनके द्वारा आभार प्रदर्शन के बाद कार्यक्रम की आखरी कड़ी वाॅकथॉन को हरी झंडी अतिथियों के हाथों दिखाकर चार किलोमीटर चलकर ऑडिट सप्ताह का समापन हुआ। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए उप महालेखाकार मेघना जैन, उप महालेखाकार मनीमौजी, उप महालेखाकार आशा सनी मैथ्यू, वरिष्ठ लेखा अधिकारी सारिका पाटिल, कल्याण सहायक मोहम्मद सलीम तथा सहायक लेखा अधिकारी रविन्द्र बागड़ी के अलावा सभी कार्यालयों के अधिकारियों ने भरपूर परिश्रम लिया।
समाचार 8624213683492136239
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list